Maharashtra Board Exams 2022: सोमवार को छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन मामले में अब विकास फाटक अका हिंदुस्तानी भाऊ के ऊपर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है. सोमवार को महाराष्ट्र के कई इलाकों में छात्रों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया था लेकिन मुंबई के धारावी और नागपुर में दो जगहों पर प्रदर्शन उग्र हो गया था. इसे लेकर धारावी पुलिस ने मामला दर्ज कर विकास को गिरफ्तार किया और कोर्ट के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने विकास को 4 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
धारावी पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के बाद नागपुर पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की कि विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसे लेकर नागपुर सिटी के पुलिस कमिश्नर ने कहा, ''जांच के दौरान हमें कुछ सबूत मिले जिसके बाद हमने विकास फाटक नाम आरोपियों में शामिल किया.'' विकास पर आईपीसी की धारा 143, 147, 149 और दंगे भड़काने सहित आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
धारावी में भी दर्ज है मामला
विकास पर इसी मामले को लेकर धारावी में भी मामला दर्ज है. इसे लेकर एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 41 वर्षीय यूट्यूबर (यूट्यूब पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करने वाला) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर धारावी में गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने छात्रों के प्रदर्शन में कथित भूमिका को लेकर इकरार खान व वखार खान (25) को भी गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारावी पुलिस थाने में गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने, अपराध के लिए उकसाने और ऐसा लापरवाही पूर्ण/घातक कृत्य करने, जिससे (कोविड-19 के मद्देनजर) जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की आशंका हो, से जुड़ी धाराओं समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: नदी पार कर जंगल से होकर स्कूल जाती थी छात्राएं, बॉम्बे HC ने लिया स्वत: संज्ञान
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट की रौनक लौटी, कोरोना काल के बाद 9 महीने में दर्ज की 146 प्रतिशत की ग्रोथ
Maharashtra: बीजेपी विधायक आशीष शेलार की मांग, विधानसभा में घुसने की दी जाए इजाजत