Maharashtra Board Exams 2022: महाराष्ट्र में ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, मचाया खूब बवाल, सरकार ने कहा – बातचीत को तैयार
Maharashtra Students Protest Against Offline Exams 2022: महाराष्ट्र के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने को लेकर धारावी में खूब हंगामा किया. सड़कों पर उतरकर की ऑनलाइन परीक्षा की मांग.
महाराष्ट्र के दसवीं और बारहवीं के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा कराने को लेकर जमकर बवाल मचाया. यहां छात्र सड़क पर उतर आए और स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ की घर की तरफ कूच करने लगे. बात बिगड़ती देख पुलिस को बीच में पड़ना पड़ा. छात्रों की मांग है कि कोरोना के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन करायी जानी चाहिए न कि ऑफलाइन. दरअसल दो साल बाद इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला हुआ था, जिसके खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस साल परीक्षाएं होनी हैं ऑफलाइन –
महाराष्ट्र बोर्ड ने कोरोना केसेस में कमी आने और हालात नियंत्रण में होने के बाद इस साल की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन यानी फिजिकली कराने का फैसला लिया था. सरकार का कहना है कि दो साल बाद परीक्षाएं ऐसे कराने के लिए स्थितियां सुधरी हैं लेकिन छात्रों को ये फैसला रास नहीं आ रहा.
कोरोना के कारण की ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग –
इस पूरे माहौल में छात्रों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. वर्तमान माहौल को देखते हुए परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला सही नहीं है. परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होनी चाहिए.
जमकर किया हंगामा –
ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्र धारावी इलाके में सड़कों पर उतर गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही नागपुर आदि कई और जगहों पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है. छात्रों का समूह जब स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर के घर की तरफ बढ़ने लगा तो पुलिस को उन्हें काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया लेकिन बाद में छोड़ दिया गया.
सरकार बातचीत को तैयार –
इस बीच एजुकेशन मिनिस्टर ने साफ किया कि सरकार के दिमाग में हमेशा छात्रों की सुरक्षा रहती है और वे इस मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं. उन्होंने छात्रों से इस बारे में उनसे चर्चा करने को कहा और ये भी कहा कि कोई भी बात करने से पहले ध्यान रहे कि दो साल पढ़ाई के पहले ही खराब हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: