Maharashtra Board HSC Exam 2022 Error: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) बारहवीं के एक पेपर में गलती सामने आने से बोर्ड (MSBSHSE) ने इस सवाल के एवज में छात्रों के एक अंक देने का फैसला किया है. ये अंक केवल उन्हीं छात्रों को दिए जाएंगे जिन्होंने इस प्रश्न को हल किया है. दरअसल बोर्ड को शिकायत मिली थी कि एचएससी (Maharashtra Board HSC Exams 2022) के इंग्लिश (MSBSHSE HSC English Exam 2022) पेपर में एक सवाल में गलती हैं. जांच किए जाने पर ये साबित भी हो गया और बोर्ड ने माना कि बारहवीं के इंग्लिश लैंग्वेज पेपर में एक सवाल में गलती हो गई है.


बोर्ड ने लिया एक्शन -


इसे सुधारते हुए बोर्ड ने उस सवाल को हल करने वाले छात्रों को एक अंक देने का फैसला किया है. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड के पेपर 04 मार्च से शुरू हुए हैं और पहले दिन करीब 14 लाख छात्रों ने एमएसबीएसएचएसई का पहला पेपर दिया जोकि इंग्लिश विषय का पेपर था. शाम तक बोर्ड को शिकायत मिलने लगी कि पेपर में एक सवाल गलत था. इस पर एक्शन लेते हुए जब बोर्ड ने पता किया तो ये आपत्ति सच निकली.


रिव्यू मीटिंग में हुआ फैसला –


बोर्ड ने इस बाबत मीटिंग बुलाई और पाया कि ये आपत्ति सही है. इस मीटिंग में पता चला कि सवाल ए5 (i) में कुछ समस्या है, जिसके एवज में बोर्ड ने छात्रों को एक अंक देने का फैसला किया है.


बता दें कि करीब दो साल बाद महाराष्ट्र में परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं. 04 मार्च से शुरू हुए एग्जाम 30 मार्च 2022 तक चलेंगे. दूसरी परीक्षा कल यानी 08 मार्च को आयोजित होनी है.


यह भी देखें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2022 को लेकर जारी हुआ ये महत्वपूर्ण नोटिस, आपने पढ़ा क्या? 


Haryana Board Class 9th & 11th Exams: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया क्लास 9 और 11 का परीक्षा शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं