MSBSHSE Maharashtra Board Class 10th & 12th Results 2022 Dates: महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं (Maharashtra Board Results 2022) के खत्म होने के बाद अब रिजल्ट घोषित होने की बारी है. पिछले दिनों कुछ शिक्षकों द्वारा कॉपी मूल्यांकन का काम रोक देने से रिजल्ट आने में कुछ देरी हो रही है. हालांकि अब स्थिति सामान्य है और बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट (MSBSHSE Class 10th & 12th Results 2022) जून महीने में घोषित किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अधिकारियों ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (MSBSHSE HSC & SSC Results 2022) घोषित होने की तारीखें भी साफ कर दी हैं.
ये हैं रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख –
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे (Maharashtra MSBSHSE HSC & SSC Results 2022) घोषित होने के संबंध में बोर्ड के अधिकारियों द्वारा ये जानकारी दी गई है. उनके मुताबिक एसएससी यानी दसवीं का परिणाम 10 जून 2022 तक और एचएससी यानी बारहवीं का परिणाम 20 जून तक घोषित किया जा सकता है.
इस वेबसाइट पर करें चेक –
घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए इन दो ऑफीशियल वेबसाइट्स पर जा सकते हैं - mahahsscboard.in, mahresult.nic.in
हमेशा की तरह पहले 12वीं के नतीजे होंगे घोषित –
महाराष्ट्र बोर्ड की योजना हमेशा की तरह इस बार भी पहले एचएससी यानी 12वीं के नतीजे घोषित करने की है. हालांकि इसमें बदलाव भी संभव है. बता दें कि कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और अब रिजल्ट की तैयारियां चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: