Bombay High Court: बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि सम्मानजनक पदों पर आसीन व्यक्तियों को अन्य गणमान्य लोगों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए और नयी पीढ़ी के लिए एक नजीर कायम करना चाहिए. न्यायमूर्ति पी बी वराले की अगुवाई वाली पीठ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे (Narayan Rane) की याचिका पर सुनवाई कर रही है. राणे ने पिछले साल महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ अपने बयान को लेकर धुले जिले में दर्ज की गयी प्राथमिकी खारिज करने की मांग की है.


उच्च न्यायालय ने क्या कहा
कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से भी जानना चाहा कि क्या पुलिस यह बयान देने की इच्छुक है कि वह राणे के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से परहेज करेगी. उच्च न्यायालय ने कहा, ‘‘ सम्मानजनक पदों पर आसीन व्यक्तियों को अन्य गणमान्य लोगों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए...क्यों याचिकाकर्ता (राणे) अदालत में आकर यह नहीं कहते हैं कि जो हो गया , वह हो गया? हम सभी के प्रति सम्मानजनक होने का फैसला करें. हम दूसरे को गलत संकेत न दें.’’


Noida News: शराब के नशे में दो युवतियों का प्रेमी के साथ विवाद, जब पुलिस और परिजनों को देख आया होश तो...


नजीर कायम करना चाहिए-कोर्ट
कोर्ट ने कहा, ‘‘नयी पीढ़ी के लिए एक नजीर कायम करना चाहिए. आखिरकार महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जिसकी समृद्ध धरोहर है.’’ उच्च न्यायालय ने कहा कि अतीत में एक वरिष्ठतम विपक्षी नेता मोर्चा लेकर मंत्रालय पहुंच गये थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने कक्ष से बाहर आये. ‘‘ वह उन्हें अपने साथ अंदर ले गये और उनकी बात सुनी, ऐसी थी हमारी धरोहर.’’


क्या कहा था राणे ने
पिछले साल अगस्त में राणे ने भारत की आजादी के बारे में उद्धव ठाकरे की अनभिज्ञता का दावा करते हुए उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी जिसपर विवाद उत्पन्न हो गया था. राणे को गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था.


Delhi Corona Update: पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 965 नए केस, एक मरीज की मौत