Maharashtra Booster Dose Update : महाराष्ट्र में कोरोना के नए केसों में गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को कोरोना के नए केसों में 10 हजार से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. जहां रविवार को राज्य में 44388 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे वहीं, सोमवार को 10,918 की गिरावट के साथ 33,470 नए संक्रमित पाए गए. इस आंकड़े के साथ राज्य में अब तक के कोरोना के आंकड़े 69,53, 514 पर पहुंच गए हैं. वहीं सोमवार को कोरोन ने 8 लोगों की जान भी ले ली. इसी के साथ कोरोना की चपेट में आने के बाद जान गंवाने वालों की संख्या अब 1, 41, 647 पर पहुंच गई है. 


कोरोना के इसी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब राज्य में बूस्टर डोज शुरू की गई है. पहले ही दिन राज्य में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों को ये बूस्टर डोज दी गई. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले दिन मुंबई में 10,698 लोगों को कोविड 19 वेक्सीन की बूस्टर डोज दी गई. इनमें 5249 हेल्थवर्कर, 1823 फ्रंटलाइन वर्कर और 3626 सीनियर सिटीजन शामिल हैं.


महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार को पूरे राज्य में कुल 49,307 लोगों को बूस्टर डोज दी गई. इनमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से ज्यादा की आयु वाले लोग शामिल हैं. सबसे ज्यादा बूस्टर डोज मुंबई में 10,698 लोगों को लगाई गई. वहीं पुणे में 6638 व ठाणे में 4692 लोगों को बूस्टर टीका दिया गया. महाराष्ट्र में कुल 9, 35, 810 लोगों को बूस्टर डोज दिया जाना है. जिसमें से करीब 5.2 प्रतिशत लोगों को पहले दिन ही ये टीका दे दिया गया. 


पुलिसवाले भी हो रहे शिकार


 सोमवार को मुंबई पुलिस के 120 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही इस दौरान एक कर्मी की मौत भी हो गई. अभी तक की बात करें तो 9000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं 100 से भी ज्यादा पुलिस वाले अपनी जान गंवा चुके हैं. 


अब तक कुल 9,909 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मरनेवालों की संख्या 126 हो चुकी है. एक्टिव केसों की बात करें तो फिलहाल 643 पुलिसकर्मी अभी संक्रमण की चपेट में हैं. 


 ये भी पढ़ें


बीते 24 घंटे में कोरोना ने मचाया कोहराम, पुलिस सहित कैदी भी हुए पॉजिटिव


BMC Elections: चुनावों से पहले मुंबई की मेयर का बड़ा बयान, इन लोगों की टिकट काट सकती है शिवसेना


Mumbai Corona Update: तीसरी लहर के बीच के मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, जानें क्या कहते हैं ताजा आंकड़े