(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: नाना-नानी ने नई चप्पल खरीदने से कर दिया मना, 10 साल के बच्चे ने पेड़ पर फांसी लगाकर दे दी जान
Maharashtra Police: महाराष्ट्र में नाना-नानी द्वारा नई चप्पल खरीदने से मना करने पर 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. जानिए क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड जिले (Beed District) में नाना-नानी द्वारा नई चप्पल खरीदने से मना करने पर 10 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब साढे बारह बजे की है. उन्होंने बताया कि बच्चा अपने नाना-नानी के साथ रहता था. पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, लड़के के माता-पिता दोनों खेतिहर मजदूर हैं और एक पड़ोसी गांव के निवासी हैं.
फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले के दिनरुद थाने (Dinrud Police Station) के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को लड़के ने एक नई जोड़ी चप्पल खरीद देने के लिए कहा था लेकिन उसके नाना-नानी उसकी मांग पर सहमत नहीं हुए. अधिकारी के अनुसार तब लड़के ने कहा कि वह अपने माता-पिता के घर जा रहा है. प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए अधिकारी ने बताया कि अपने माता-पिता के गांव जाने के रास्ते में लड़के ने एक पेड़ पर फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
पालघर में वाहन के गटर में गिर जाने से 45 वर्षीय टेंपो चालक की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर में एक वाहन के गटर में गिर जाने से 45 वर्षीय टेंपो चालक की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को वलीव इलाके में उस समय हुई जब लोहे की छड़ों से लदे टेंपो से छड़ों को उतारा जा रहा था. अचानक जिस नाले पर टेम्पो खड़ा था उसकी पटिया धंस गयी.अधिकारी ने बताया कि लोहे की छड़ों से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाहर निकालने तक उसकी (चालक) मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: सीएम शिंदे का एलान, 846 स्कूल किये जाएंगे विकसित, जानें क्या-क्या मिलेंगी नई सुविधाएं?