Maharashtra Politics: विधान भवन के बाहर विपक्ष ने जमकर किया हंगामा, बजट को लेकर सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
Maharashtra Budget 2023: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार ने कल बजट पेश किया था. इस बजट को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा है और विधान भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Maharashtra Opposition Protest at Vidhan Bhawan: महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं ने आज महाराष्ट्र के विधान भवन (Maharashtra Vidhan Bhawav) के सीढ़ियों पर आंदोलन किया. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं दी है. विपक्ष का कहना है कि सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं सत्ता पक्ष द्वारा बजट में की गई है. महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर NCP विधायकों ने कद्दू लेकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया विरोध
विधानसभा में एक दिन पहले पेश किए गए महाराष्ट्र के बजट को लेकर विपक्षी दल के विधायकों ने शुक्रवार को विधान भवन के बाहर धरना दिया. विधायकों ने बजट को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. विधायकों ने में कद्दू लेकर नारेबाजी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने राज्य के बजट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की थी.
Maharashtra | Opposition leaders stage protests outside the Vidhan Bhawan by holding pumpkins. The opposition leaders alleged that the state govt has not provided any relief to the public in the state budget. pic.twitter.com/rGAk59UqXh
— ANI (@ANI) March 10, 2023
क्या बोले आदित्य ठाकरे?
आदित्य ठाकरे ने कहा, उन्होंने कहा कि सभी को आश्वासन दिए जाने के बाद भी सवाल उठता है कि उनमें से कितने पूरे होंगे. “जो आज आश्वासन दे रहे हैं उन पर भरोसा कैसे किया जा सकता है?” एएनआई ने ठाकरे के हवाले से कहा, किसानों, महिलाओं, युवाओं, रोजगार और पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए 'पंचामृत' के सिद्धांत पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को बजट पेश किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बजट को "ऐतिहासिक और समावेशी" बताया है.