Devendra Fadnavis on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार (28 जून) को शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा की गई बजट की आलोचनाओं पर पलटवार किया. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने खुद यह स्वीकार किया था कि उन्हें बजट नहीं समझ आता है. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया 2024-25 का बजट कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ समाज के सभी वर्गों के लिए खुशी लेकर आया है.
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के बजट को 'आश्वासनों की झड़ी' और 'झूठी कहानी' करार दिया था और कहा था कि यह समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ देने का दिखावा करता है. देवेन्द्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि "उद्धव ठाकरे ने पहले भी कहा था और वह भी मंच पर कि उन्हें बजट समझ में नहीं आता. जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है."
बजट में महिलाओं और युवाओं के लिए क्या?
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुक्रवार को पेश किए गए बजट 2024-25 में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना की घोषणा की गई. इसमें 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा. परिवारों को साल में तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर, किसानों के लिए बिजली बिल माफी शामिल है.
वहीं इस बजट में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये मासिक भत्ता देने की बात कही गई. राज्य में विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले यह बजट पेश किया गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 20,051 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा वाला बजट पेश किया.