Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे की सरकार ने लोकलुभावन योजनाओं की घोषणा की है. महायुति की सरकार ने महिलाओं के हितों का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहन योजना का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार की ओर से  महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये दिए जाएंगे. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर भी इस बारे में जानकारी साझा की है.


शिवसेना नेता संजय निरुपम ने X पर लिखा, ''महाराष्ट्र सरकार की नई योजना-मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन. इस योजना के तहत महाराष्ट्र की सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रूपये डाले जाएंगे. यह योजना इसी साल अगले महीने यानी जुलाई महीने से लागू हो रही है. दो-तीन दिनों में सभी माताओं और बहनों के दरवाज़े पर ख़ुशियां ही ख़ुशियां. यह कोई चुनावी वादा नहीं है. और ना ही खटाखट या फटाफट का ललचाऊ फर्जी नारा.''






महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये


बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार (28 जून) को 2024-25 के राज्य बजट में 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये का मासिक भत्ता देने वाली वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है. पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि यह योजना, मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना, अक्टूबर में होने वाले राज्य चुनावों से चार महीने पहले जुलाई से लागू की जाएगी.


योजना पर कितना खर्च किया जाएगा?


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बजटीय आवंटन का प्रावधान किया जाएगा. एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि पांच लोगों के एक पात्र परिवार को 'मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना' के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल 23 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. माना जा रहा है कि राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे.


ये भी पढ़ें:


'अजित दादा को केवल 20 सीटें देगी BJP', महायुति में सीट साझेदारी पर रोहित पवार का दावा