Maharashtra Budget 2023 Highlight: मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना, नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, शिक्षकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, पढ़े बजट के बड़े ऐलान
Maharashtra Budget 2023 Highlight: देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र की शिंदे सरकार का पहला बजट पेश किया है. इस बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर बड़ा ऐलान किया गया है.
LIVE
Background
Maharashtra Budget Highlight: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और बीजेपी (BJP) की गठबंधन वाली सरकार आज बजट पेश करने जा रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) साल 2023-24 के इस बजट को विधानसभा के पटल पर पेश करेंगे. महाराष्ट्र के सत्ता परिवर्तन के बाद बनी शिवसेना-बीजेपी की गठबंधन सरकार का ये पहला बजट होगा. इस बजट से प्रदेश वासियों को बहुत उम्मीदें हैं. माना ये भी जा रहा है कि मुंबई, ठाणे, पुणे नगर निगम सहित राज्य में स्थानीय निकायों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए, यह संभावना है कि सरकार बजट में शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को राहत देते हुए कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगी.
अर्थव्यवस्था को लेकर हो सकती हैं घोषणाएं
सरकार का इस बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर भी जोर दे सकती है. बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं लोगों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए नए अस्पताल भी बनाए जा सकते हैं. ये ऐलान भी सरकार अपने बजट में कर सकती है. सरकार ने बुधवार को साल 2022-23 के लिए अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया. इसलिए माना जा सकता है कि सीएम एकनाथ शिंदे की ये गठबंधन सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर भी कई महत्वपूर्ण ऐलान कर सकती है. सरकार ने 2030 महाराष्ट्र को तक एक ट्रिलयन डालर की इ़कनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है.
मध्यम वर्ग पर सरकार का खास फोकस
वहीं बजट से पहले बुधवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि वो अपनी सरकार के इस बजट में जनता से किए गए वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. उन पर खास ध्यान रखा जाएगा. मध्यम वर्ग के साथ- साथ महिलाओं के लिए भी इस बजट में कई ऐलान किए जाएंगे.
Maharashtra Budget: धार्मिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान
महाराष्ट्र की शान रहे धार्मिक क्षेत्रों के विकास के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान बजट में किया गया है.
धार्मिक क्षेत्रों का विकास जो महाराष्ट्र की शान हैं.
- श्री संत सेवालाल महाराज स्मारक पोहरादेवी, उमरी तीर्थ विकास: 500 करोड़ रुपये
- महाराष्ट्र के पांचों भीमाशंकर, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, औंधा नागनाथ, वैजनाथ में ज्योतिर्लिंग सहित प्राचीन मंदिरों के संरक्षण के लिए: रुपये 300 करोड़
- श्री क्षेत्र ज्योतिबा परिसर संरक्षण प्राधिकरण: 50 करोड़ रुपये
- श्री संत गाडगेबाबा समाधीस्थल, ऋण चुकौती विकास: 25 करोड़ रुपये
- श्री चक्रधर स्वामी महानुभा संबंधित रिद्धापुर, कटोल, बिश्नूर, जलीचा देव, पोहिचा देव, नांदेड़ के लिए पर्याप्त निधि, पंचालेश्वर, पैठण विकास
- प्रज्ञाचक्षु संत गुलाबराव महाराज स्मारक के लिए पर्याप्त निधि
- गहिनीनाथ किले के संरक्षण और विकास के लिए: 25 करोड़ रुपए
- श्री संत जगनादे महाराज आर्ट गैलरी, नागपुर: 6 करोड़ रुपये
- श्री संत जगनदे महाराज समाधिस्थल, सुदुम्बरे (पुणे) : 25 करोड़ रुपये
Maharashtra Budget Announcement: मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के बजट 2023 में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की है.
- श्री क्षेत्र रिद्धापुर में मराठी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना
- विश्वकोश कार्यालय वाई (सतारा), मराठी भाषा भवन, ऐरोली में भवन निर्माण कार्य
- मराठी भाषा के प्रचार के लिए मराठी भाषा युवा मंडल
- सांगली थियेटर के लिए 25 करोड़ रुपये
- मरम्मत के लिए 50 करोड़ रुपये राज्य के सभी थियेटरों के लिए
- दादासाहेब फाल्के गोरेगांव, कोल्हापुर चित्रानगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के लिए 115 करोड़ रुपये
- कलाकारों और कला के संरक्षण के लिए महाराष्ट्र कलाकार कल्याण बोर्ड की स्थापना
- विदर्भ साहित्य संघ की शताब्दी: 10 करोड़ रुपये
- शंकरराव चव्हाण स्वर्ण जयंती पत्रकार कल्याण कोष अब 50 करोड़ रुपये
Maharashtra Budget: श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना
श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना; कीर्तनकार, उपदेशक, निरूपंकर के सामाजिक जागरुकता कार्य का सम्मान किया जाएगा.
- संत ज्ञानेश्वर, संत तुकाराम, संत सोपानदेव, संत निवृत्तिनाथ, संत मुक्ताई निर्मलवारी के लिए 20 करोड़.
- कीर्तनकारों, उपदेशकों, निरूपणकारों के सामाजिक ज्ञान के कार्य का सम्मान: श्री संत नामदेव महाराज कीर्तनकार सम्मान योजना.
Maharashtra Budget: किसानों के लिए ट्रांसफार्मर योजना, लंबित कृषि पंप बिजली कनेक्शन की घोषणा
किसानों के लिए ट्रांसफार्मर योजना, लंबित कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की गई है.
- बिजली ट्रांसफार्मर की कमी के बावजूद किसानों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए ट्रांसफार्मर योजना
- मुख्यमंत्री सौर कृषि चैनल योजना के तहत 75,000 रुपये प्रति हेक्टेयर वार्षिक पट्टा
- कृषि बिजली लाइनों का 30 प्रतिशत सौर विद्युतीकरण दिन के समय बिजली आपूर्ति के लिए 3 वर्ष, 9.50 लाख किसानों को लाभ
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1.50 लाख सौर कृषि पंप
- 86,073 कृषि पंप आवेदकों को तत्काल बिजली कनेक्शन
- उपसा जलसंचन योजना के तहत किसानों के लिए बिजली शुल्क रियायत की समाप्ति अब मार्च 2024 तक
Maharashtra Budget: टिकाऊ कृषि-समृद्ध किसान क्षेत्रों के लिए 29,163 करोड़ रुपये का प्रावधान
सतत कृषि-समृद्ध किसान विभागों के लिए 29,163 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
- कृषि विभाग: 3339 करोड़ रुपये
- राहत-पुनर्वास विभाग: 584 करोड़ रुपये
- सहकारिता और विपणन विभाग: 1106 करोड़ रुपये
- बागवानी विभाग: रुपये 648 करोड़
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग : 481 करोड़ रुपये
- पशुपालन, डेयरी, मत्स्य विभाग : 508 करोड़ रुपये
- जल संसाधन, लाभार्थी विकास, लवणीय विभाग : 15,066 करोड़ रुपये
- जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग : 3545 करोड़ रुपये
- मिट्टी एवं जल संरक्षण विभाग : 3886 करोड़ रुपये