Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार
Maharashtra Budget Session News: महाराष्ट्र के बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध कम होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
![Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार Maharashtra Budget Session Opposition boycotts the cm uddhav thackeray tea party on the eve of Budget Session Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र के बजट सत्र में गतिरोध कम होने के संकेत नहीं, विपक्ष ने किया सीएम की टी पार्टी का बहिष्कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/02/68121270692461c4bf22495763697ba9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Budget Session: महाराष्ट्र में बजट सत्र के पहले सत्ता और विपक्ष के बीच गतिरोध कम होता नहीं दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को कहा है कि बजट सत्र की पूर्व संध्या पर विपक्ष ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा आहूत टी पार्टी का बहिष्कार किया है.
बजट सत्र से एक दिन पहले पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवसी ने एक प्रेस वार्ता में कहा- "जो पहले कभी महाराष्ट्र या देश में नहीं हुआ था, वह अब देखा जा सकता है. बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नवाब मलिक को बचाने के लिए पूरी राज्य कैबिनेट और राज्य सरकार खड़ी है."
नवाब मलिक के इस्तीफे की करेंगे मांग- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार के मुखिया शिवसेना के नेता हैं, वह मुंबई को बर्बाद करने वाले के साथ खड़ी है. नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर हम विधानसभा में अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के हाथ मुंबई विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों के खून से सने हैं, उन्हें शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार समर्थन दे रही है. वे किसके साथ हैं? कोई तो है जो दाऊद इब्राहिम की मदद कर रहा है.
हम चर्चा में लेंगे हिस्सा- पूर्व सीएम
हालांकि उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा में हिस्सा लेते हुए अपने मुद्दे उठाएगा. पूर्व सीएम ने कहा कि किसान बिजली की समस्या से परेशान है. उन्होंने कहा कि अजित पवार दो बार बिजली नहीं काटने का वादा कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता.
नेता विपक्ष ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है और बंदूक के दम पर लोगों से वसूली की जा रही है. विपक्ष मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: Anil Deshmukh की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने दी CBI को बयान भी दर्ज करने की अनुमति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)