Buldhana Crime News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में होली वाले दिन दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. जिले के विठ्ठलवाडी गांव में होली के दिन दो गुट आपस में भीड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि छोटे बच्चों में विवाद हुआ था. मारपीट में 15 लोग घायल हो गए हैं और घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. पुलिस में 38 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
बुलढाणा के मेहकर तालुका के विठ्ठलवाडी गांव में होली को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गौ और जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया. इनमें से 5 गंभीर घायलों को बुलढाणा शिफ्ट किया गया है. जैसे ही पुलिस को मारपीट की जानकारी मिली मौके दंगा नियंत्रण टीम भी तैनात कर दी गई.
हिंसक झड़प में 15 लोग घायल
महाराष्ट्र के बुलढाणा में दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले. खबरों के मुताबिक, विवाद बच्चों के बीच शुरू हुआ जो तेजी से बढ़ा और दोनों तरफ से परिवार के सदस्य आ गए. विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस की टीम झड़प के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
घायलों को महेकर के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बुलढाणा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही डोननगांव पुलिस गांव पहुंची. इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को बुलढाणा जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाकी घायलों का मेहकर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां बता दें, देश में कल लोगों ने धूमधाम से होली खेली और एक दूसरे को इसकी शुभकामनाएं दी.