Maharashtra News: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में बस गिरने की वजह आई सामने, हादसे में 12 लोगों की हो गई थी मौत
Buss Accident Of Maharashtra: मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में बीते दिनों एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें 12 यात्रियों की जाम चली गई थी. अब इस घटना की वजह सामने आई है.
![Maharashtra News: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में बस गिरने की वजह आई सामने, हादसे में 12 लोगों की हो गई थी मौत maharashtra bus accident in madhya pradesh reason of accident come out in investigation Maharashtra News: मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में बस गिरने की वजह आई सामने, हादसे में 12 लोगों की हो गई थी मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/b31eb080e33a6498cb14411af8cbb67f1658134663_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Bus Accident In MP: इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चालक के ओवरटेक करने के प्रयास के फलस्वरूप बस पुल से नीचे नर्मदा नदी में गिर गई थी और 12 यात्रियों की मौत हो गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह हादसा मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट और ठिकरी के बीच सोमवार 18 जुलाई की सुबह करीब सवा 10 बजे हुआ था. इंदौर से सुबह साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर के लिए रवाना हुई महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस खलघाट के नर्मदा पुल पर रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई थी. मृतकों में सात यात्री महाराष्ट्र के, चार राजस्थान के और एक इंदौर का था.
ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
खरगोन के जिला पुलिस अधीक्षक डीएस यादव ने शुक्रवार को पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ जांच के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने आगे चल रहे एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की. इसके लिए उसने बस की गति बढ़ा दी लेकिन ऐसा करने के दौरान वह बस से नियंत्रण खो बैठा और वह पुल की रेलिंग तोड़ने के बाद नदी में गिर गई.’’ पुलिस ने घटना की चश्मदीद एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है. जब यह हादसा हुआ उस समय यह व्यक्ति बाइक पर सवार होकर बस के पीछे जा रहा था. यादव ने कहा कि यह व्यक्ति हादसे का एकमात्र गवाह है.
महाराष्ट्र सरकार की जांच में यही बात आई सामने
अधिकारी ने कहा कि इसी व्यक्ति ने बस गिरने के कुछ मिनट बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी. उन्होंने कहा, ‘‘ चश्मदीद के बयान के आधार पर जलगांव के अमलनेर के निवासी मृतक बस चालक चंद्रकांत एकनाथ पाटिल (45) के खिलाफ भादवि की धारा 304 (ए) (लापरवाही से हुई मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’ महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा इस संबंध में गठित समिति ने भी हादसे का कारण बस चालक द्वारा ओवरटेक करना पाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)