Hajj Pilgrimage Bus Fire: सतारा के कराड में आज सुबह तीन बजे मिराज से हज यात्रा के लिए 40 यात्रियों को लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई. मिराज से मुंबई डॉल्फिन कंपनी की MH 03 CP 4500 की इलेक्ट्रिक वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण तस्वाडे टोल बूथ पर आग लग गई. फिलहाल इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ट्रेवल्स बस जलकर खाक हो चुका था.
सभी यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, ये एक डॉल्फिन कंपनी की निजी यात्री परिवहन बस थी जिसका नंबर एमएच 03-सीपी-4500 बताया गया है. ये बस रात में सभी यात्रियों को लेकर मिरज से मुंबई जा रही थी. इसी समय कराड में टायर पंक्चर हो जाने के कारण यात्रा रुक गयी. इसके बाद फिर सुबह करीब तीन बजे कुछ दूरी पर तसावड़े टोल बूथ के पास पहुंचने पर बस चालक को सूचना मिली कि बस के पिछले हिस्से में आग लगी हुई है. ड्राईवर को जैसे ही बस में आग लगने की जानकारी मिली तो बस को एक तरफ ले जाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बड़ी घटना टली
आग लगने की सूचना जैसे की दमकल विभाग को मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची फिर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग इतनी तेज थी कि तबतक बस जलकर खाक हो चुका था. इस दुर्घटना में बस में बैठे यात्री आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बस लोगों के कुछ सामान जल गए. सामने आए एक वीडियो में आग की लपटें दूर-दूर तक उठती हुई नजर आ रही है.