Maharashtra By-Election: बीजेपी ने चिंचवड और कस्बा पेठ में घोषित किए अपने उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
BJP Chinchwad Candidate List: महाराष्ट्र में बीजेपी ने चिंचवड और कस्बा पेठ के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जानिए पार्टी ने किसे टिकट दिया है.
BJP Kasba Peth Candidate List: महाराष्ट्र में बीजेपी ने चिंचवड और कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी महाराष्ट्र के विधानसभा उपचुनाव के लिए निम्नलिखित दो नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. बीजेपी ने चिंचवड से अश्विनी लक्ष्मण जगताप और कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उम्मीदवार बनाया गया है. इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त थी. हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक था कि बीजेपी की ओर से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिए गए थे.
कौन हैं अश्विनी जगताप और हेमंत रसाने?
बीजेपी ने आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. अश्विनी जगताप दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी हैं और बीजेपी ने इन्हें चिंचवड़ से पार्टी उम्मीदवार बनाया है. वहीं हेमंत नारायण पुणे नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और पार्टी ने इन्हें कस्बा पेठ विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं: राउत
संजय राउत ने कहा, महाविकास अघाड़ी में कोई मतभेद नहीं है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि हम कस्बा और चिंचवड़ दोनों सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हम सबका एक ही राजनीतिक दुश्मन है. उन्हें पराजित होना ही चाहिए. संजय राउत ने कहा कि हमने विधान परिषद चुनाव में यह करके दिखाया है.
MVA ने किसे दिया टिकट?
कस्बा और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्र से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार तय हो गए हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारेगी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर को कस्बा निर्वाचन क्षेत्र से नामित किया गया है, जबकि एनसीपी के राहुल कलाटे को चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र से नामित किया गया है.