Maharashtra Bypoll 2023: चिंचवड़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ सकती है मुश्किलें? पेड न्यूज मामले में चुनाव आयोग का नोटिस
Chinchwad Bypoll 2023: चुनाव आयोग ने चिंचवड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप को नोटिस जारी किया है. विभाग ने कहा है कि यह नोटिस पेड न्यूज मामले में दिया गया है.
Chinchwad Bypoll 2023 BJP Candidate: पुणे में दो सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. कसबा और चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. चुनाव आयोग ने चिंचवड़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप को नोटिस जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि यह नोटिस पेड न्यूज मामले में दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
एबीपी मांझा के अनुसार, पैसे देकर खबर छापने पर बीजेपी प्रत्याशी अश्विनी जगताप को नोटिस जारी किया गया है. एक वेबसाइट और साप्ताहिक में एक समाचार दिखाई दिया है, जिसकी सामग्री को पेड न्यूज के समान दिखाया गया है. इसके लिए नियुक्त मीडिया सर्टिफिकेशन एंड को-कंट्रोल कमेटी (MCMC) ने चुनाव आयोग को इस संबंध में एक पत्र भेजा है. इसके मुताबिक अश्विनी जगताप को 16 फरवरी को नोटिस जारी किया गया है और कहा जा रहा है कि उनका खुलासा 20 फरवरी को हुआ. यह खुलासा अब एमसीएमसी कमेटी को भेज दिया गया है. अब यह कमेटी जांच करेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी. ऐसे में अब देखना होगा कि चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है.
चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला
चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला होगा. एनसीपी के नाना काटे, बीजेपी के अश्विनी जगताप और जिस उम्मीदवार की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है और जिस उम्मीदवार ने एनसीपी और बीजेपी के बीच तनाव बढ़ा दिया है, उसका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे से होगा. ये तीनों जमकर प्रचार कर रहे हैं. तीनों तरफ से बड़े नेता प्रचार के लिए आ रहे हैं. रैलियां, सभाएं, मार्च हो रहे हैं. देखना होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत होगी.
उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को मतदान और दो मार्च को नतीजे
पुणे में कसबा पेठ और चिंचवड़ उपचुनाव के लिए मतदान 26 फरवरी को होगा. चूंकि प्रचार में कुछ ही दिन बचे हैं इसलिए सभी पार्टियों के नेता प्रचार के लिए पुणे पहुंच चुके हैं. इस चुनाव का परिणाम 2 मार्च को घोषित किया जाएगा.