Maharashtra Bypoll 2023 Date: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में होने वाले उपचुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका दे दिया है. पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर चल रही खींचतान को अब विराम मिल गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि "शिवसेना" और "धनुषबाण" दोनों एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा. उपचुनाव से पहले ऐसा आदेश आने से उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. अब ऐसे में इसका चुनाव पर कितना असर पड़ता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
महाराष्ट्र में दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 26 फरवरी वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर, 2022 को बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक और इस साल 3 जनवरी को लक्ष्मण जगताप की मृत्यु के बाद कस्बा और पिंपरी-चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कराये जा रहे हैं.
कसबा में चुनाव प्रचार करेंगे ये दिग्गज
महाराष्ट्र में इस महीने होने वाले दो उपचुनावों को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र की सत्ता में आने के बाद इस उपचुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट और महाविकास अघाड़ी के बीच असली मुकाबला देखने को मिलेगा. अमित शाह से लेकर शरद पवार तक एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस से लेकर उद्धव ठाकरे पुणे के कसबा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने जा रहे हैं. शिंदे गुट को मिली सफलता के बाद निश्चित तौर पर पार्टी के नेता इसे लेकर चुनाव में उद्धव ठाकरे को घेरने का काम करेंगे, अब इससे उद्धव ठाकरे गुट को कितना नुकसान होता है ये चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.
चिंचवड़ सीट से किसका किससे मुकाबला?
चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में कुल 40 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से चुनाव आयोग ने 33 को वैध करार दिया है. यहां मुकाबला त्रिकोणीय है, शिवसेना (यूबीटी) के राहुल कलाटे ने भी नामांकन दाखिल किया और बीजेपी के अश्विनी जगताप और एनसीपी के नाना काटे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. कस्बा पेठ में, बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत रसाने और कांग्रेस-एमवीए के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर चुनावी मैदान में हैं.
चिंचवड़ उपचुनाव 2023 के उम्मीदवार
बीजेपी ने लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप को टिकट दिया है. जबकि चिंचवड़ विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नाना काटे को मैदान में उतारा है. शिवसेना (यूबीटी) के राहुल कलाटे द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद खाली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.