Maharashtra Bypoll 2023 Update: पुणे में दो सीटों पर कसबा और चिंचवड़ में उपचुनाव होना है. चुनाव से पहले तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव प्रचार का आज (24 फरवरी) आखिरी दिन है. आज शाम पांच बजे प्रचार बंद हो जाएगा. इससे पहले सभी राजनीतिक नेता रोड शो और सभाएं कर ज्यादा से ज्यादा वोटरों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.


पुणे में आज किसका-किसका रोड शो होगा?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोपहर 1 बजे महात्मा फुले वाडा से बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने के लिए रोड शो करेंगे. 
प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर के लिए रोड शो करने वाले हैं. 
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में अश्विन जगताप के लिए सभाएं और प्रचार रैली करेंगे. 
नाना काटे के लिए चिंचवड़ में रोड शो करेंगे अजित पवार. 


शिंदे-फडणवीस की कल वाली बैठक रद्द
इस बीच कसबा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) की कल होने वाली बैठक अचानक रद्द कर दी गई. कसबा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हेमंत रसाने के प्रचार के लिए डेक्कन के नदी बेसिन में कल शाम पांच बजे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की एक जनसभा आयोजित की गई थी. लेकिन इस बैठक को बीजेपी ने रद्द कर दिया है.


उनकी जगह देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का रोड शो होगा. जनसभाएं करने से ज्यादा रोड शो के जरिए लोगों तक पहुंचा जा सकता है. पूर्व मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा है कि बैठक रद्द कर दी गई है. हालांकि, जब प्रचार जोरों पर है, तो विवाद के कारण बैठक रद्द कर दी गई है.


बीजेपी और महाविकास अघाड़ी जोर-शोर से कर रहे तैयारी
पुणे के कसबा और चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रचार के लिए महा विकास अघाड़ी और बीजेपी ने जोरदार तैयारी की है. कसबा और चिंचवड़ चुनाव बीजेपी और महाविकास अघाड़ी के लिए प्रतिष्ठा माने जाते हैं. इसलिए दोनों पार्टियां प्रचार सभाओं, बाइक रैली और पदयात्रा पर जोर दे रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने और महाविकास अघाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर के लिए दोनों तरफ से जोरदार प्रचार चल रहा है. जबकि चिंचवड़ में बीजेपी और महाविकास अघाड़ी अश्विनी जगताप और नाना काटे के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसके अलावा बागी राहुल कलाटे भी यहां जोरदार प्रचार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'उद्धव ठाकरे को बिना इस्तीफा दिए विश्वास मत का सामना करना चाहिए था, लेकिन...' जानिए राहुल नार्वेकर ने क्या कहा?