Maharashtra Bypoll Result: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर! जानिए पुणे में मतगणना के दौरान कैसी होगी यातायात व्यवस्था?
Kasba By-election Results 2023: कसबा पेठ विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती 2 मार्च (गुरुवार) को पुणे के कोरेगांव पार्क में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम में होगी. इसलिए ऐसी व्यवस्था की गई है.
![Maharashtra Bypoll Result: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर! जानिए पुणे में मतगणना के दौरान कैसी होगी यातायात व्यवस्था? Maharashtra Bypoll Result 2023 No vehicle zone in Koregaon Park during counting of votes know how traffic system will be in Pune Maharashtra Bypoll Result: घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर! जानिए पुणे में मतगणना के दौरान कैसी होगी यातायात व्यवस्था?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/4988061f05d0cf99efd6580d400d006c1677724048540359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chinchwad By-election Results 2023: कस्बा पेठ विधानसभा (पुणे उपचुनाव) निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती 2 मार्च (गुरुवार) को पुणे के कोरेगांव पार्क में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में होगी. मतगणना प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए पुणे ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना पूरी होने तक सुबह 11 बजे (बुधवार) से 2 मार्च (गुरुवार) तक इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना बनाई है. यातायात को डायवर्ट करने और नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए निम्नलिखित आदेश जारी किए गए हैं.
कैसी होगी यातायात व्यवस्था?
1- सेंट मीरा कॉलेज और अटूर पार्क सोसाइटी से साउथ मेन रोड की ओर आने वाले वाहनों को लेन नंबर 1 तक जाने दिया जाएगा. यहां बैरिकेडिंग की जाएगी और वाहन बाएं मुड़कर मनचाहे गंतव्य तक जा सकती है.
2- साउथ मेन रोड लेन नं. 5,6,7 की ओर से आने वाले वाहनों को केवल लेन नंबर 4 तक जाने की अनुमति होगी और वाहन यहां से दाएं मुड़कर अपने वांछित गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
3- सेंट मीरा कॉलेज के सामने, कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के सामने और साउथ मेन रोड लेन नंबर 5 के सामने बैरिकेडिंग की जाएगी.
4- सभी प्रकार के वाहनों को साउथ मेन रोड में प्रवेश करने से रोकने के लिए साउथ मेन रोड लेन नंबर 2 पर जैन की संपत्ति के सामने एक बैरिकेड्स लगाया जाएगा.
5- बंगला नंबर 2 के बीच बैरिकेडिंग की जा रही है. 67 व 68 साउथ मेन रोड लेन नं. 3 यहां सभी प्रकार के वाहनों को साउथ मेन रोड की ओर जाने से रोकना.
6- 1 मार्च को सुबह 11 बजे से मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक दरोदे पथ (कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन) से लेन नंबर 5 तक सड़क के दोनों ओर नो-व्हीकल जोन स्थापित किया जाएगा.
7- संत गाडगे महाराज स्कूल परिसर में मतगणना प्रक्रिया से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है.
8- अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधि और अन्य नागरिक भी सभी प्रकार के वाहन संत गाडगे महाराज स्कूल परिसर में ही पार्क करें.
कसबा निर्वाचन क्षेत्र में किसकी किस से लड़ाई?
कसबा सीट पर भाजपा के हेमंत रसाने और कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर के बीच कड़ा मुकाबला है. इस चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों ने जोरदार प्रचार किया है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत 40 स्टार प्रचारकों की एक बड़ी फौज ने भी प्रचार में जोर लगाया था. साथ ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने नुक्कड़ सभा और रोड शो भी किया है. ऐसे में देखना होगा कि यहां से किसकी जीत होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)