Chinchwad By-election Results 2023: कसबा पेठ और चिंचवाड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कसबा पेठ विधानसभा चुनाव निरीक्षक नीरज सेमवाल और निर्वाचन निर्णय पदाधिकारी स्नेहा किस्वे-देवकटे की उपस्थिति में मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.


किस्वे-देवकते और भंडारे ने आज प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों आदि के संबंध में निर्देश दिये. मतगणना और ईवीएम पर प्रत्याशीवार मत दर्ज करने, फार्म भरने, चुनाव आयोग के एनकोर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सूचना भरने, मतगणना के बाद ईवीएम को री-सील करने, सामग्री आपूर्ति करने का प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर मतगणना प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये.


20 राउंड की मतगणना
वोटों की गिनती 2 मार्च को सुबह 8 बजे भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदाम, कोरेगांव पार्क, पुणे में शुरू होगी. उसके लिए 20 राउंड की मतगणना होगी. ईवीएम की गिनती के लिए 14 टेबल और सर्विस वोटर्स के लिए पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के लिए एक-एक टेबल लगाई गई है. सबसे पहले डाक खर्च और ईटीपीबीएस की गणना की जाएगी. इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक सूक्ष्म निरीक्षक समेत कुल 50 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं. 


चिंचवाड़ में भी मतगणना की तैयारी पूरी है
चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना गुरुवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से थेरगांव स्थित शंकर अन्ना गावड़े कामगार भवन में शुरू होगी और कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश देशमुख ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. कुल 37 राउंड की मतगणना कराई जाएगी. डॉ. देशमुख को ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम फॉर सर्विस वोटर) प्रणाली के प्रदर्शन संचालन के बारे में जानकारी दी. चिंचवाड़ विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए चुनाव प्रणाली की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतगणना के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 1 टेबल सहित कुल 15 टेबल होंगे. इसके लिए 18 सुपरवाइजर, 18 सहायक और 18 माइक्रो इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं. 


कसबा और चिंचवाड़ में त्रिकोणीय मुकाबला
कसबा सीट पर बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर के बीच कड़ा मुकाबला है. इस चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों ने जोरदार प्रचार किया है. ऐसे में देखना होगा कि शहर में किसकी जीत होगी. चिंचवाड़ में एनसीपी के नाना काटे, बीजेपी की अश्विनी जगताप और निर्दलीय राहुल कलाटे चुनाव लड़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Chinchwad By-election Results 2023 Live: चिंचवाड़ उपचुनाव के नतीजे कुछ ही देर में, बीजेपी और NCP के बीच सीधा मुकाबला, किसकी होगी जीत?