Maharashtra Assembly Bypoll Date: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) जिले में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मतदान की तारीख 27 फरवरी से बदलकर 26 फरवरी कर दी है. आयोग को सूचित किया गया था कि पहले जो मतदान की तारीख तय की गयी थी उस दिन वहां 12वीं कक्षा और स्नातक की परीक्षाएं होनी हैं. आयोग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तिथि में बदलाव की घोषणा की.


मतदान की तारीख में बदलाव
पोल पैनल ने बदलाव की घोषणा करने के लिए बुधवार को एक प्रेस नोट जारी किया है. उन्होंने कहा, "पुणे, महाराष्ट्र के जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा की एचएससी परीक्षा और स्नातक डिग्री परीक्षा की तारीखों के साथ चुनाव की तारीखों के टकराव के बारे में सूचना दी है, जहां उपचुनाव हो रहे हैं." जमीनी स्थिति और मामले के अन्य सभी प्रासंगिक पहलुओं पर विचार करने के बाद, आयोग ने महाराष्ट्र के विधानसभा क्षेत्रों 205-चिंचवाड़ और 215-कस्बा पेठ के उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख को "संशोधित" करने का फैसला किया है.


कब होगी वोटों की गिनती?
इसमें कहा गया है कि मतदान की तारीख अब 26 फरवरी होगी. वहीं चुनाव के बाद वोटों की गिनती की तारीख दो मार्च तय की गई है. दो मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे फिर जीत और हार का फैसला होग. बता दें, देश के अन्य राज्यों में भी चुनाव होने हैं. इसी तारीख को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इन दो सीटों के लिए चुनाव की तिथियां और कार्यक्रम पहले चुनाव आयोग द्वारा 18 जनवरी को कुछ अन्य सीटों के साथ घोषित किए गए थे.


ये भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले मेयर पद पर BJP ने ठोका दावा, आशीष शेलार ने शिंदे गुट को लेकर कही ये बात