महाराष्ट्र कैबिनेट की अहम बैठक आज, सरकार शिक्षकों, किसानों और महिलाओं को लेकर कर सकती है बड़ा एलान
Maharashtra Cabinet Meeting: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट की एक अहम मीटिंग होनी है. इस बैठक में 19 बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. ये मीटिंग दोपहर 2 बजे होगी.
Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी, जिसमें 19 अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है. बैठक में काजू किसानों और शिक्षा सेवकों के वेतन में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. राज्य कैबिनेट की यह बैठक दोपहर 2 बजे से शुरू होगी.
ABP माझा के अनुसार, आज की बैठक में बजट में की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को शत-प्रतिशत शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाएगी. जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के लिए पिंक ई-रिक्शा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही शिक्षा सेवकों की सैलरी बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा. इसके अलावा, कैबिनेट की बैठक में काजू किसानों को सब्सिडी देने, नई पर्यटन नीति और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्णय लिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हाल ही में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए:
1- विधवाओं के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र के शुल्क को 75 हजार रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया.
2- चंद्रपुर कैंसर केयर फाउंडेशन को लीज पर स्टांप ड्यूटी में छूट दी गई.
3- हुडको ने विरार से अलीबाग मल्टीमॉडल कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण के लिए 22,250 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी.
4- पुणे रिंग रोड के निर्माण के लिए HUDCO से 5,500 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी मिली.
5- मुंबई मेट्रो-3 जल्द शुरू होगी; इसके लिए सरकार ने 1163 करोड़ रुपये की राशि सीधे मुंबई मेट्रो रेल को भुगतान करने को मंजूरी दी.
6- रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब को दिए गए भूखंड के पट्टे में संशोधन किया गया; रेस कोर्स पर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होगा. महालक्ष्मी रेस कोर्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वाकांक्षी परियोजना 'सेंट्रल पब्लिक पार्क' का निर्माण किया जाएगा.
7- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3,909 कि.मी. लंबी सड़क के उन्नयन के लिए 310 मिलियन डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मराठा आंदोलन नेता मनोज जरांगे की बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन निगरानी के बाद लिया गया फैसला