Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली में मंथन जारी है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं आए हैं. माना जा रहा है कि वो प्रमुख विभाग नहीं मिलने की संभावना से नाराज हैं. 


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महायुति के सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की औपचारिक बैठक दिल्ली में होनी थी. बैठक में सत्ता-साझेदारी के फार्मूले और प्रत्येक पार्टी को मिलने वाले मंत्री पद और विभागों को औपचारिक रूप दिया जाना था, लेकिन शिंदे दिल्ली नहीं आए.


शिवसेना ने क्या कहा?


शिवसेना के सूत्रों ने बताया कि बीजेपी शिंदे को गृह मंत्रालय देने से इनकार कर रही है. नई सरकार में पार्टी द्वारा मांगे गए राजस्व, उद्योग और आवास विभागों के लिए भी सहमत नहीं है. इसके अलावा आवास विभाग पर एनसीपी दावा कर रही है, जो पिछली सरकार में बीजेपी के पास था. इससे भी शिंदे नाराज हैं. शिवसेना का मानना ​​है कि शिंदे के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद राजस्व और शहरी विकास पर उसका उचित दावा है, जिसे बीजेपी छोड़ने को तैयार नहीं है.


इस बीच अजित पवार ने गुरुवार (12 दिसंबर) को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उन्होंने मंत्रालय को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है. वहीं दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक मुलाकात की. 


किसके कोटे से कितने मंत्री?


सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार 16 दिसंबर को होने की संभावना है. बीजेपी के कोटे से 20 नेता मंत्री बन सकते हैं. वहीं 12 नेता शिवसेना से और 10 एनसीपी से मंत्री बनेंगे. राज्य में मुख्यमंत्री समेत 43 मंत्री बनाए जा सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस ने पांच दिसंबर को एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ शपथ ली थी. तब देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार किया जाएगा.


अजित पवार ने चाचा शरद पवार से की मुलाकात, ये था खास मौका