Maharashtra Cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव हारने वालीं नवनीत राणा के पति बनेंगे महाराष्ट्र में बनेंगे मंत्री? पढ़ें संभावित लिस्ट
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नाराज विधायकों को साधने में एनडीए जुट गई है. कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज है और संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 27 जून से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र से पहले राज्य में मंत्रीमंडल विस्तार होने की उम्मीद है, क्योंकि उसके ठीक बाद चुनाव होने हैं. विस्तार के बाद जो लोग नाराज हैं उनकी नाराजगी दूर हो सकती है. इसके अलावा, लोकसभा चुनाव के बाद से कुछ विधायक असमंजस में हैं. इसलिए उनके पार्टी बदलने से पहले यह विस्तार जरूरी है.
इस कैबिनेट विस्तार में शिंदे गुट की तरफ से मौका पाने की सबसे ज्यादा चाहत शिवसेना की है. ऐसी भी चर्चा है कि भारत गोगावले और संजय शिरसाट इसको लेकर दबाव भी बना रहे है. इसके अलावा शिंदे गुट से योगेश कदम, संजय गायकवाड़, प्रताप सरनाईक, सुहास कांडे, बच्चू कडू के नाम चर्चा में हैं. ये सभी कई बार जता चुके हैं कि वे मंत्री पद पाना चाहते हैं. इसलिए ऐसे समय में जब सीटें कम हैं और दावेदार ज्यादा हैं, एकनाथ शिंदे को मंत्री पद दिए जाने पर कड़ी मेहनत करनी होगी.
बीजेपी के पास भी दावेदारों की लंबी लिस्ट है. संजय कुटे, आशीष शेलार, रवि राणा, प्रवीण दरेकर, गोपीचंद पडलकर, राम शिंदे, नितेश राणे, देवयानी फरांडे के नाम चर्चा में हैं. इसमें इस बात पर फैसला होना है कि किसे मौका दिया जाए और किसे कैबिनेट से बाहर किया जाए.
इसलिए, महायुति को चुनाव से पहले बहुत सावधानी से चलना होगा. किसी को ठेस न पहुंचे इसका ध्यान रखना होगा. बीजेपी शिवसेना की तरह अजित पवार के गुट में भी कई लोग मंत्री पद पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ABP माझा के मुताबिक, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में महायुति की हार के बाद कुछ विधायकों और नेताओं के सत्तारूढ़ गठबंधन छोड़ने की उम्मीद है। इस खतरे को समझते हुए अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने राज्य में जल्द से जल्द कैबिनेट विस्तार की मांग की है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र BJP की दिल्ली में बैठक, खतरे में इस नेता का पद?