Maharashtra Monsoon Session 2024: नरेंद्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. नरेंद्र मोदी के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. मोदी सरकार 3.0 में एकनाथ शिंदे गुट के एक सांसद को शामिल किया गया है, जबकि एनसीपी अजित पवार गुट के एक भी नेता को कैबिनेट में जगह नहीं मिली. 


इस बात को लेकर अजित पवार ने नाराजगी भी जताई है. अजित पवार गुट की मांग थी कि उसे कैबिनेट पद दिया जाए जबकि उसे राज्य मंत्री पद का ऑफर दिया था. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में नुकसान के बाद अजित पवार ने एक बैठक की थी. उनकी मांग थी कि नेताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए राज्य में कैबिनेट विस्तार होना चाहिए. 


केंद्र में एनडीए के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होगा. महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र 27 जून से शुरू होगा. खबर है कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार मानसून सत्र से पहले किया जाएगा. 


अजित पवार 2 जुलाई 2023 को शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे. उस वक्त हुए कैबिनेट विस्तार में अजित गुट के नेताओं को बड़ा मौका मिला. इसके बाद चर्चा थी कि एक और छोटा कैबिनेट विस्तार होगा. हालांकि, साल भर बीत जाने के बावजूद कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका है. इसी पृष्ठभूमि में विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक अगले एक से दो सप्ताह में कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.


रविवार को दिल्ली में एनडीए सरकार के 72 मंत्रियों ने शपथ ली. हालांकि, इसमें शिंदे गुट को सिर्फ एक राज्य मंत्री पद मिला और अजित गुट को एक भी मंत्री पद नहीं मिला. राजनीतिक हलके की नजर अब इस बात पर है कि राज्य में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में इसकी भरपाई होगी या नहीं.


महायुति सरकार में शिंदे गुट और अजित गुट लगातार कैबिनेट विस्तार की मांग कर रहे थे. लोकसभा चुनाव में महायुति को झटका लगने के बाद अजित पवार ने इससे बने नकारात्मक माहौल को दूर करने के लिए 15 दिनों के भीतर कैबिनेट विस्तार की मांग की थी. इन सबके बीच मानसून सत्र से पहले गठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा. इस फेरबदल के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले मंत्रियों पर गाज गिरेगी.


संभावना है कि बीजेपी मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को मौका देगी. इस समय सबकी नजर इस पर है कि शिंदे गुट और अजित गुट से किन विधायकों को मंत्री बनने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा पिछले दो साल से रुकी हुई निगम की नियुक्तियां भी इस समय की जाएंगी. ताकि विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं में उत्साह बना रहे.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज विधायकों और सांसदों के साथ अहम बैठक करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में वे गलतियां न हों, इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तदनुसार मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों, सहयोगी दलों के बीच समन्वय पर भी चर्चा करेंगे. शाम 6 बजे सभी विधायकों के साथ और शाम 7 बजे वर्षा बंगले पर सांसदों के साथ बैठक होगी. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, मुंबई में येलो अलर्ट