एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे चंद्रशेखर बावनकुले, कैबिनेट विस्तार से पहले किस मुद्दे पर हुई चर्चा?
Maharashtra News: बैठक के दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने फोन पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात भी करवाई. कैबिनेट विस्तार से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले राज्य की सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच मंगलवार (10 दिसंबर) को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित घर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई.
बैठक के दौरान चंद्रशेखर बावनकुले ने फोन पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सीएम देवेंद्र फडणवीस से बात भी करवाई. सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच बैठक में मंत्री पद को लेकर चर्चा हुई.
शिंदे गुट को मिल सकते हैं 12 मंत्री पद
एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को महायुति की दूसरी सरकार में 12 मंत्री पद मिलने की संभावना है. माना जा रहा है कि शिवसेना को नगर विकास मंत्रालय मिल सकता है. बता दें कि कैबिनेट विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह 14 दिसंबर को होगा.
ये नेता बन सकते हैं मंत्री
शिवसेना एकनाथ शिंदे के कई ऐसे नेता हैं जिनका रिपोर्ट कार्ड पिछली सरकार में बेहद अच्छा रहा, जबकि इनमें कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनका कार्यकाल अच्छा साबित नहीं हुआ. इस बीच जो 11 शिवसेना नेता महायुति की इस सरकार में मंत्री बन सकते हैं उनमें गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, विजय शिवतारे, शंभुराज देसाई, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर, भरतशेठ गोगावले, संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, अर्जुन खोतकर और दादा भुसे का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें
नहीं था चलाने का अनुभव, क्लच की जगह दबाया एक्सीलेरेटर, कुर्ला बस हादसे में आरोपी का बड़ा खुलासा