Devendra Fadnavis Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र में रविवार (15 दिसंबर) को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. नागपुर में आयोजित एक समारोह में नए मंत्रियों ने पद की शपथ ली. महायुति के तीनों घटक दलों से कुल 39 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. बीजेपी के 19, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के 11, अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.


महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. रविवार को 39 मंत्रियों के शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में सदस्यों की संख्या 42 हो गई है.


बीजेपी से ये विधायक बने मंत्री?



  • चन्द्रशेखर बावनकुले

  • राधाकृष्णविखे पाटिल

  • चंद्रकात पाटिल

  • गिरीश महाजन

  • गणेश नाईक

  • मंगल प्रताप लोढा

  • जय कुमार रावल

  • पंकजा मुंडे

  • अतुल सावे

  • अशोक उइके

  • आशीष शेलार

  • शिवेंद्र राजे भोसले

  • जय कुमार गोर

  • संजय सावकारे

  • नितेश राणे

  • आकाश पुंडकर

  • माधुरी मिसाल

  • पंकज भोयर

  • मेघना बोर्डिंकर


शिवसेना से मंत्री बनने वाले कौन-कौन?



  • गुलाब राव पाटिल

  • दादा भुसे 

  • संजय राठौर

  • उदय सावंत

  • शंभूराज देसाई

  • संजय शिरसाट

  • प्रताप सरनाईक

  • भरत गोगवाले

  • आशिष जैस्वाल

  • योगेश कदम


NCP से मंत्री बनने वाले नेता?



  • हसन मुश्रीफ 

  • धनंजय मुंडे

  • दत्तात्रय भरणे

  • अदिति तटकरे

  • माणिकराव कोकाटे

  • नरहरि झिरवाल

  • मकरंद पाटिल

  • बाला साहेब पाटिल

  • इंद्रनील नाइक


5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की ली थी शपथ


इससे पहले मुंबई में 5 दिसंबर को एक भव्य समारोह में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, इस दौरान शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्य विधानमंडल का एक हफ्ते तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, उससे पहले रविवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार किया गया.


महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले गहन विचार विमर्श


महाराष्ट्र कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. इस बीच, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी. इसके बाद मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों के नाम फाइनल किए गए.


महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आए थे चुनाव के नतीजे


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये गये थे. सभी अनुमानों को खारिज करते हुए महायुति गठबंधन ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. इस गठबंधन में शामिल घटक दलों ने प्रदेश की 288 सीट में से 230 सीटें जीतकर सत्ता को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की.


महायुति गठबंधन में शामिल बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. पार्टी 132 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे आगे रही. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 सीटों पर जीत मिली जबकि अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें:


'सबसे पहले अजित पवार को पार्टी से निकालिए', जीरो टॉलरेंस के मुद्दे पर ये क्या बोल गए संजय राउत?