Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिन बाद एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत 18 विधायकों ने दक्षिण मुंबई में राज भवन में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. मंत्रिमंडल में किसी भी महिला को शामिल नहीं किया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या अब 20 हो गयी है, जो अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है. बीजेपी ने कई पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों को मौका दिया है. शिंदे गुट ने मंत्री पद की गर्दन भी पुराने मंत्री के गले में झोंक दी. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


अजित पवार ने कही ये बात


मंत्रिमंडल विस्तार पर तमाम नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने कहा कि, 'आखिरकार इतने दिन बाद शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र को कैबिनेट मिल गया, लेकिन बेहतर होता कि जिन लोगों को अभी तक क्लीन चिट नहीं मिली है, उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाता' अजीत पवार ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद एबीपी माझा से बातचीत करते हुए यह प्रतिक्रिया दी.


Watch: मुंबई में भारी बारिश और तेज हवा से जनजीवन प्रभावित, मरीन ड्राइव से टकराता दिखा जबरदस्त हाई टाइड


सुप्रिया सुले ने साधा निशाना


बता दें कि आज शिंदे सरकार का रुका हुआ मंत्रिमंडल विस्तार आखिरकार हो ही गया. इसमें कुल 18 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें बीजेपी के 9 और शिंदे गुट के 9 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस कैबिनेट विस्तार में एक भी महिला को मौका नहीं दिया गया. अब एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि कैबिनेट में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा, लेकिन, एक भी महिला को मौका नहीं मिला. यह बहुत ही चौंकाने वाला और खेदजनक है.


पीएम मोदी ने नए मंत्रिमंडल को दी बधाई


प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्य मंत्रिमंडल को दी बधाई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई. यह प्रशासनिक अनुभव और सुशासन के जुनून वाले लोगों की एक महान टीम है. मैं उन्हें राज्य के लोगों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं."


Maharashtra: मेट्रो 3 परियोजना की लागत में बढ़ोतरी के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट की आज मिल सकती है मंजूरी, जानें क्या होगा नया बजट