Maharashtra Cabinet Expansion: एक महीने की सरकार, अब भी कैबिनेट विस्तार का इंतजार, CM शिंदे का दिल्ली दौरा कल
Cabinet Composition Maharashtra: महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का फिर से दिल्ली दौरा है. सीएम शिंदे कल दिल्ली पहुंच सकते हैं.

CM Eknath Shinde Delhi Visit: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार के चर्चाओं के बीच बुधरात रात दिल्ली रवाना होने वाले थे लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया है. अब वे कल गुरुवार 28 जुलाई को दिल्ली आ सकते हैं. सीएम शिंदे के रात नौ बजे तक दिल्ली पहुंचने वाले थे और उम्मीद जताई जा रही थी कल गुरुवार को वे बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे.
शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के लगभग एक महीने बाद भी राज्य में कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार सीए शिंदे शाम सात बजे एक उड़ान से दिल्ली रवाना होने वाले थे और मुख्यमंत्री रात नौ बजे महारष्ट्र सदन पहुंचते. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
बता दें कि इन दोनों ने शपथ उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद ली थी क्योंकि शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद पूर्ववर्ती महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार अल्पमत में आ गई थी. मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद यह शिंदे का दिल्ली का पांचवां दौरा है. इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य भाजपा नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ शिवसेना के 12 सांसदों के एक अलग ग्रुप के साथ मुलाकात की. हाल ही में वह राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

