Maharashtra Cabinet Expansion News: अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार के एंट्री के बाद से कैबिनेट विस्तार पर सबकी नजरे हैं. पिछले साल जून में एकनाथ सिंदे सीएम बने थे तब से कैबिनेट का विस्तार अटका हुआ है. बीच में इसकी चर्चा हुई थी लेकिन फिर महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट हो गई और बड़ा सियासी उठापटक पूरे देश ने देखा. अब जब अजित पवार सरकार में शामिल हो चुके हैं, कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ ली है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला हो जाएगा. शिंदे गुट के विधायक भी यही बात कह रहे हैं.
क्या बोले शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट?
शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि विभागों के बंटवारे पर अभी भी विचार चल रहा है और 1-2 दिनों में कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. तीनों पार्टियों (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) को एक पेज पर आने की जरूरत है. हम मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं और फिर हमें अधिक जानकारी मिल सकती है.
अजित पवार वित्त मंत्रालय की मांग पर अड़े- सूत्र
महाराष्ट्र में नियमों के मुताबिक अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. मौजूदा सरकार में 18 मंत्री हैं. 2 जुलाई को महाराष्ट्र में एनसीपी में फूट पड़ गई. अजित पवार के साथ आठ और विधायकों ने शिंदे सरकार में शामिल होने का फैसला किया. कुल नौ एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. अब देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी के पास कौन से विभाग जाते हैं. सूत्रों की मानें तो अजित पवार वित्त मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं. सूत्र तो ये भी बता रहे हैं कि अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है. महाराष्ट्र के साथ साथ केंद्रीय कैबिनेट में भी विस्तार की सुगबुगाहट तेज है.
PM मोदी और शरद पवार के एक मंच पर आने की चर्चा! उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से पूछे ये सवाल