Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ा सवाल है कि एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को क्या मिलेगा? सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के कोटे से 12 मंत्री होंगे. इनमें से आठ कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री होंगे. 


सूत्रों ने बताया कि उदय सामंत, शंभूराज देसाई, दादा भुसे, प्रताप सरनाईक, संजय शिरसाट, गुलाबराव पाटिल, आशीष जयसवाल, अर्जुन खोतकर और भरत गोगवले कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. वहीं योगेश कदम, विजय शिवतरे और राजेंद्र यद्रावकर या प्रकाश अबितकर राज्य मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.


किस कोटे से कितने मंत्री?


एकनाथ शिंदे को लेकर दावा है कि वो विभागों के संभावित बंटवारे से नाराज हैं. बीजेपी उन्हें गृह और राजस्व विभाग देने के लिए राजी नहीं है. शिवसेना दोनों मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है. हालांकि शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिल सकता है.


दिल्ली नहीं आए एकनाथ शिंदे


शिंदे के नाराजगी की अटकलों को तब और हवा मिली जब वो बुधवार को देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ दिल्ली नहीं आए. बता दें कि पहले तीनों नेताओं के दिल्ली आने का प्लान था.


फडणवीस और अजित पवार ने गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई. एनसीपी ने बड़े मंत्रालयों में वित्त मंत्रालय की एक बार फिर मांग उठाई है. पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे सरकार में अजित पवार डिप्टी सीएम के साथ वित्त मंत्री भी थे. 


कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के 22 और एनसीपी के 10 नेता मंत्री बन सकते हैं. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके बाद पांच दिसंबर को फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.


'बालासाहेब के हिंदुत्व विचारों को छोड़ा, हिंदू प्रेम दिखावा', उद्धव ठाकरे पर भड़के चंद्रशेखर बावनकुले