Maharashtra Cabinet Expansion Live: महाराष्ट्र में हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार, जारी हुई 18 मंत्रियों की सूची

Maharashtra Cabinet Expansion Live Updates: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. सरकार बनने के करीब 40 दिन बाद हो रहे इस विस्तार में लगभग 18 मंत्री शपथ लेने जा रहै हैं.

ABP Live Last Updated: 09 Aug 2022 03:14 PM
दीपक केसरकर और उदय सामंत के शपथ ग्रहण के बाद शिंदे समर्थकों में खुशी, सिंधुदुर्गा में हर्षोल्लास

सिंधुदुर्ग जिले के दो बेटों के शिंदे-फडणवीस सरकार में पद की शपथ लेने के बाद शिंदे समर्थकों ने जिले के कंकावली और सावंतवाड़ी में खुशी मनाई. कंकावली शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर समर्थकों ने उदय सामंत और दीपक केसरकर के मंत्री पद मिलने पर पटाखे फोड़कर और पेड़े बांटकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने प्रतिक्रिया दी है कि दोनों के योगदान से जिले के विकास में मदद मिलेगी.

चंद्रशेखर बवनकुले बनाए जा सकते हैं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री मराठा हैं, उपमुख्यमंत्री ब्राह्मण हैं, इसलिए सूत्रों ने जानकारी दी है कि बवनकुले को ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा.

संजय राठौर बने कैबिनेट मंत्री, बीजेपी की नेता चित्रा वाघ ने व्यक्त की नाराजगी

संजय राठौर के कैबनिट मंत्री बनने पर भाजपा की नेता चित्रा वाघ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि संजय राठौड़, जिन्हें ठाकरे सरकार में रहते हुए वन मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, ने पुणे में एक युवती की आत्महत्या के मामले में चोही द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण एक बार फिर मंत्री पद की लॉटरी जीत ली है. राठौड़ के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने और आरोप लगाने वाली भाजपा नेता चित्रा वाघ ने इस मंत्री पद पर नाराजगी जताई है. चित्रा वाघ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राठौड़ को दोबारा मंत्री पद दिया गया है.

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार समारोह हुआ संपन्न, सभी 18 मंत्रियों ने ली शपथ, कैबिनेट स्तर के सभी मंत्री

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार समारोह संपन्न हो गया है. सभी 18 मंत्रियों ने शपथ ले ली है. ये सभी मंत्री कैबिनेट स्तर के होंगे.

दीपक केसरकर भी बने मंत्री, शिंदे खेमे के हैं प्रवक्ता

कौन हैं दीपक केसरकर


- सिंधुदुर्ग जिले की स्वतंत्रबाड़ी सीट से विधायक हैं
- 2016 से 2019 तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे
- 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं
- एनसीपी से शिवसेना में आए थे
- 2009 में पहली बार एनसीपी से विधायक बने थे



अब्दुल सत्तार ने ली मंत्री पद की शपथ, टीईटी घोटाले को लेकर चर्चा में है नाम

कौन हैं अब्दुल सत्तार


- औरंगाबाद जिले की सिलोड विधानसभा सीट से विधायक
- उद्ध्व ठाकरे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे
- 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं
- 2019 में कांग्रेस से शिवसेना में आए
- शिवसेना पार्टी का मुस्लिम चेहरा हैं




 

उदय सामंत ने ली मंत्री पद की ली शपथ, उद्धव सरकार में भी थे मंत्री

कौन हैं उदय सामंत


- रत्नागिरि विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक है
- उद्ध्व ठाकरे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे
- 4 बार विधायक चुने जा चुके है
- 2004 में पहली बार विधायक चुने गए थे
- 2014 में NCP से शिवसेना में आए



नए मंत्रियों की शपथ ग्रहण में पहुंचे अजित पवार

महाराष्ट्र कैबिनेट में आज 18 नए मंत्री शामिल हो रहे हैं. यह कार्यक्रम राजभवन में हो रहा है. इस कार्यक्रम में एनसीपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी पहुंचे हैं.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कौन हैं पाटिल

- महाराष्ट्र BJP के प्रदेश अध्यक्ष है
- महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सड़क और परिवहन मंत्री
- पुणे जिले की कोथरूड से बीजेपी विधायक
- जुलाई 2019 में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष बने
- 2 बार के विधान परिषद सदस्य और 1 बार के विधायक
- पाटिल मूल रूप से कोल्हापुर के रहने वाले हैं
- महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता सदन रह चुके हैं



जारी हुई महाराष्ट्र में 18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट, यहां देखें

शिंदे गुट के मंत्री


तानाजी सावंत
उदय सामंत
संदीपान भुमरे
दादा भुसे
अब्दुल सत्तार 
दीपक केसरकर 
शंभूराज देसाई
संजय राठोड
गुलाबराव पाटील


बीजेपी की ओर से मंत्री


गिरीश महाजन
चंद्रकांत पाटील 
सुधीर मुनगंटीवार
सुरेश खाडे 
राधाकृष्ण विखे पाटील 
अतुल सावे 
रवींद्र चव्हाण
विजयकुमार गावित
मंगलप्रभात लोढा

आज कैबिनेट विस्तार में बीजेपी और शिंदे खेमे से होंगे 9-9 मंत्री, कुल मंत्रियों की संख्या हो जाएगी 20

आज महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. इसमें 18 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नौ-नौ मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो जाएगी, जो अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है.

महाराष्ट्र को कुछ ही देर में मिलेंगे 18 नए मंत्री, राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी अंतिम चरण में

अगले एक घंटे में महाराष्ट्र को 18 नए मंत्री मिलेंगे. इसके लिए राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. बीजेपी के 9 लोगों की लिस्ट तैयार हो गई है. उधर, सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई बैठक में शिंदे समूह की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अब्दुल सत्तार को छोड़कर ठाकरे सरकार में रहे पांच मंत्रियों का शामिल होना तय है. चर्चा है कि संजय राठौर का पत्ता काट दिया गया है. केसरकर, तानाजी सावंत, संजय शिरसत और भरत गोगवले को मौका मिल सकता है.

सीएम शिंदे खेमे के विधायक मीटिंग के लिए पहुंचे सह्याद्री गेस्ट हाउस

सीएम एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां आज सुबह एक बैठक हो रही है. महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार आज होना है. इसमें 18 विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है.


18 विधायक लेंगे महाराष्ट्र में मंत्रीपद की शपथ, राजभवन में लगी कुल इतनी ही कुर्सियां

महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में कुल 18 विधायक आज शपथ लेंगे. राज भवन के सभागार में कुल 18 कुर्सियां लगी हैं. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले सीएम और डिप्टी सीएम ने 50 विधायकों की बैठक बुलाई है.

कैबिनेट विस्तार से पहले सीएम शिंदे ने 50 विधायकों की बुलाई मीटिंग

कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले आज 50 विधायकों की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सह्याद्रि गेस्ट हाउस में बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कुछ विधायक आज की लिस्ट से ख़ुश नहीं हैं, इसी वजह से शपथ के पहले CM और DCM ने मीटिंग बुलाई है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने के बाद विधायक संजय राठौड़ बिना किसी से बात किए निकले

कैबिनेट विस्तार के ठीक पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर नंदनवन पर भरत गोग़ावले, संजय सिरसाठ, गुलाबराउ पाटिल, संजय राठौड़, उदय सामंत पहुंचे हैं. इस बीच सीएम से मिलने के बाद विधायक संजय राठौड़ बिना किसी से बात किए निकल गए. उनके चेहरे पर नाराज़गी दिखाई दे रही थी और उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. आज मंत्री मंडल में उनका नाम भी होने की चर्चा है.

सीएम शिंदे कैंप के ये विधायक आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र में आज हो रहे कैबिनेट विस्तार में सीएम एकनाथ शिंदे खेमे के विधायक गुलाबराव पाटील, संदिपन भूमरे, दीपक केसरकर, तानाजी सावंत, शंभुराजे देसाई, दादा भुसे, उदय सामंत मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले डिप्टी सीएम फडणवीस के घर बीजेपी नेताओं की हुई बैठक

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वालों के नामों पर चर्चा करने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई आवास पर सोमवार को बैठक की. माना जा रहा है कि राजभवन में शपथ लेने वाले नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देने के अलावा कई और मुद्दों पर नेताओं ने चर्चा की.

उद्धव सरकार में मंत्री रहे बागी विधायकों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रहे शिवसेना के बागी विधायकों को आज एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में भी जगह मिल सकती है. पूर्व मंत्री उदय सामंत, संदीपन भुमरे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल और शंभुराज देसाई का नाम बागी गुट से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के तौर पर चल रहा है.

बैकग्राउंड

Maharashtra Cabinet Expansion Live: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने 40 दिन पुराने मंत्रिमंडल का आज 9 अगस्त को विस्तार करेंगे. मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी. शिवसेना विधायक शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को क्रमश: राज्य के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. शिंदे ने मराठवाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ में पत्रकारों से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने की उम्मीद है.’’ शिंदे के एक करीबी सहयोगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दक्षिण मुंबई में राजभवन में पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित समारोह में एक दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि अगले दौर का विस्तार बाद में होगा.


इतने विधायक मंत्रीमंडल में हो सकते हैं शामिल


मुख्यमंत्री के सहयोगी ने कहा, ‘‘राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र जल्द होना है, इसलिए हमने मंत्रिमंडल विस्तार में 12 विधायकों को शामिल करने का फैसला किया. मंगलवार को शपथ लेने वालों में कुछ विधान परिषद सदस्य भी होंगे.’’ सूत्रों ने कहा कि शिवसेना में बगावती तेवर अपनाकर अधिकांश विधायकों को अपने खेमे में लाने वाले शिंदे के लिये मंत्रिमंडल में अपने खेमे के अधिकतर विधायकों को शामिल करना मुश्किल काम होगा. पिछले एक महीने में शिंदे सात बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं और हर बार दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जाती रही हैं.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का भी मंत्री बनना लगभग तय


शिंदे गुट से भरत गोगावाले और शंभूराज देसाई के नाम चर्चा में हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े और अतुल सावे को शामिल किए जाने की संभावना है. शिंदे ने हालांकि कहा कि मंगलवार को मंत्री पद की शपथ लेने वालों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शिंदे ने कहा, ‘‘इन नामों को आज रात या कल (सुबह) अंतिम रूप दिया जाएगा.’’ मुख्यमंत्री ने पिछले एक महीने में नयी दिल्ली का सात बार दौरा किया और हर दौरे के साथ यही चर्चा हुई कि मंत्रिमंडल विस्तार होने वाला है.


पवार ने कहा नहीं मिला निमंत्रण


महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष अजित पवार ने कहा कि शिंदे ने अपने साथ आने वाले हर विधायक से मंत्री पद का वादा किया था. पवार ने कहा, ‘‘अब शिंदे अपना वादा पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि देरी किस वजह से हुई.’’ पवार ने यह भी कहा कि अब तक उनके पास मंगलवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार के लिये कोई निमंत्रण नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि शिंदे समूह में गए शिवसेना के सभी 40 बागी विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलेगा. एक राजनीतिक पर्यवेक्षक ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में तेलंगाना की तुलना में कम देरी हुई है, जहां 2019 में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पूर्ण मंत्रिपरिषद का गठन करने के लिये दो महीने से अधिक समय तक इंतजार किया था.’’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.