Maharashtra Cabinet Expansion Live: देवेंद्र फडनवीस की कैबिनेट का विस्तार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्ट
Maharashtra Cabinet Expansion Live: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट का विस्तार हो गया है. आइए जानते हैं बीजेपी शिवसेना और एनसीपी के किन नेताओं ने शपथ ली है.
दत्तात्रय भरणे-(एनसीपी)
चन्द्रशेखर बावनकुले ( बीजेपी)
राधाकृष्णविखे पाटिल ( बीजेपी
हसन मुश्रीफ ( एनसीपी)
चंद्रकात पाटिल ( बीजेपी)
गिरीश महाजन ( बीजेपी)
गुलाब राव पाटिल ( शिंदे गुट)
गणेश नाईक ( बीजेपी)
दादा भुसे (शिंद गुट)
संजय राठौर (शिंदे गुट)
धनंजय मुंडे 9 (एनसीपी)
मंगल प्रताप लोढा ( बीजेपी)
उदय सावंत (शिंदे गुट)
जय कुमार रावल -(बीजेपी)
पंकजा मुंडे -(बीजेपी)
अतुल सावे -(बीजेपी )
अशोक उइके -(बीजेपी)
शंभूराज देसाई -(शिंंदे गुट)
आशीष शेलार -(बीजेपी)
दत्तात्रय भरणे-(एनसीपी)
अदिति तटकरे -(एनसीपी)
शिवेंद्र राजे भोसले -(बीजेपी)
माणिकराव कोकाटे --(एनसीपी)
जय कुमार गोर -(बीजेपी)
नरहरि झिरवाल -(एनसीपी)
संजय सावकारे -(बीजेपी )
संजय शिरसाट -(शिंदे गुट)
प्रताप सरनाईक -(शिंदे गुट)
भरत गोगवाले -(शिंंदे गुट)
मकरंद पाटिल -(एनसीपी)
नितेश राणे -(बीजेपी)
आकाश पुंडकर -(बीजेपी)
बाला साहेब पाटिल- (एनसीपी)
प्रकाश आबिटकर- (एनसीसी)
माधुरी मिसाल- (बीजेपी)
आशिष जैस्वाल- (शिवसेना)
पंकज भोयर- (बीजेपी)
मेघना बोर्डिंकर- (बीजेपी)
इंद्रनील नाइक- (एनसीपी)
योगेश कदम- (शिंदे गुट)
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह दी गई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य और बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है. इससे पहले भी मुंडे मंत्री रह चुकी हैं.
जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शिवेसना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. सामंत को एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता है.
पूर्व मंत्री और सात बार विधायक रह चुके मंगल प्रभात लोढा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. मंगल प्रभात लोढा की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है.
एनसीपी अजित गुट के बड़े नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके अलावा एनसीपी से हसन मुश्रीफ ने भी शपथ ली है.
चन्द्रशेखर बावनकुले ( बीजेपी)
राधाकृष्णविखे पाटिल ( बीजेपी
हसन मुश्रीफ ( एनसीपी)
चंद्रकात पाटिल ( बीजेपी)
गिरीश महाजन ( बीजेपी)
गुलाब राव पाटिल ( शिंदे गुट)
गणेश नाईक ( बीजेपी)
दादा भुसे (शिंद गुट)
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता दादा भुसे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मालेगांव बाहरी से पांच बार विधायक चुने गए. भुसे पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
बीजेपी नेता गणेश नाईक को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह मिली है. ठाणे के ऐरोली से छह बार विधायक चुने गए हैं.
शिवसेना एकनाथ शिंदे के कद्दावर नेता गुलाबराव पाटील को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है.
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. महाजन जलगांव के जामनेर से विधायक बने हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता चंद्रकांत पाटील ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. पाटील पुणे कोथरुड से विधायक चुनकर आए हैं.
एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. मुश्रीफ कोल्हापुर के कागल से विधायक चुनकर आए हैं.
बीजेपी विधायक राधाकृष्म विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली. पाटिल पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंच पर पहुंचे चुके हैं. नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इसको लेकर शपथ ग्रहण समारोह थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इससे पहले मंच पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार पहुंच चुके हैं.
एकनाथ शिंदे के मंत्री सिर्फ ढाई साल के लिए रहेंगे. ढाई साल के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना होगा. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नेताओं से इसको लेकर प्रतिज्ञा पत्र लिखवाया है.
मंत्री पद नहीं दिए जाने से नाराज भंडारा के शिवसेना विधायक ने शिवसेना उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक चुनाव के दौरान एकनाथ शिंदे ने भोंडेकर को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब रविवार को नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह कुछ देर में शुरू होने जा रहा है. नागपुर के राजभवन मे यह समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस शपथ ग्रहण मे शिवसेना के 11 एनसीपी के 9 और बीजेपी के 20 मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नागपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, "नागपुर शहर मेरा परिवार है और मेरा परिवार मेरा स्वागत कर रहा है."
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
चंद्रशेखर बावनकुळे
नितेश राणे
शिवेंद्रराजे भोसले
चंद्रकांत पाटील
पंकज भोयर
मंगलप्रभात लोढा
गिरीश महाजन
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे
राधाकृष्ण विखे पाटील
गणेश नाईक
मेघना बोर्डीकर
माधुरी मिसाळ
अतुल सावे
आकाश फुंडकर
अशोक उईके
जयकुमार मोरे
संजय सावकारे
आशिष शेलार
बीजेपी नेता माधुरी मिसाल ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, "मुझे अभी पता चला कि मेरा नाम सूची में है. हम शाम 4 बजे शपथ लेंगे. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है. लाडली बहना योजना के माध्यम से पूरे प्रदेश की महिलाओं को सम्मान मिल रहा है और सूची में 3 महिलाओं के नाम भी हैं. महिलाओं को आज समाज में इतना सम्मान मिल रहा है. पार्टी नेतृत्व हमें जो भी जिम्मेदारी देगी, हम उसे पूरा करेंगे.
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है."
एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को मिला फिर से मौका
1. उदय सामंत, कोकण
2. शंभुराजे देसाई, पश्चिम महाराष्ट्र
3. गुलाबराव पाटील, उत्तर महाराष्ट्र
4. दादा भुसे, उत्तर महाराष्ट्र
5. संजय राठोड, विदर्भ
नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने का, "मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा. शिंदे साहेब ने मौका दिया, इसके लिये धन्यवाद. मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा. एक सो दो घंटे के अंदर राज्यपाल के पास औपचारिक लिस्ट चली जाएगी."
NCP के इन नेताओं को पहुंचा फोन
1. आदिती तटकरे
2. बाबासाहेब पाटील
3. दत्तमामा भरणे
4. हसन मुश्रीफ
5. नरहरी झिरवाळ
बीजेपी के इन नेताओं को शपथ के लिए आया फोन
नितेश राणे
शिवेंद्रराजे भोसले
चंद्रकांत पाटील
पंकज भोयर
मंगलप्रभात लोढा
गिरीश महाजन
जयकुमार रावल
पंकजा मुंडे
राधाकृष्ण विखे पाटील
Maharashtra Cabinet Expansion Live: देवेंद्र फडणवीस की नई कैबिनेट हो गई तैयार! शपथ के लिए इन नेताओं को पहुंचे फोन
बैकग्राउंड
Maharashtra Cabinet Expansion Live: महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नए मंत्रियों ने नागपुर में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली. राज्य विधानमंडल का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगा.
मुंबई में पांच दिसंबर को एक भव्य समारोह में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद जबकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. इस बीच, बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल गठन को अंतिम रूप देने के लिए उपमुख्यमंत्री शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की. दक्षिण मुंबई में पवार के देवगिरी बंगले पर गहन विचार-विमर्श हुआ, जहां उन्होंने अपने पार्टी नेताओं से मुलाकात की.
20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किये गये थे. ‘महायुति’ गठबंधन ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी. ‘महायुति’ में शामिल बीजेपी 132 सीट के साथ सबसे आगे रही. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 57 और पवार की राकांपा को 41 सीट पर जीत मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -