Maharashtra Cabinet News: महाराष्ट्र में शपथ के एक दिन बाद भी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि महायुति सरकार में कोई विवाद तो नहीं है. हालांकि इसका जवाब देने के लिए खुद बीजेपी के महाराष्ट्र ईकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले सामने आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पोर्टफोलियो आवंटन में कोई विवाद नहीं है. मैं भी बातचीत का हिस्सा था. कोई विवाद नहीं है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मामला खत्म हो चुका है.
कांग्रेस के ईवीएम सवाल का बीजेपी ने दिया जवाब
महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हम सदस्यता अभियान चला रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस ईवीएम को दोष देकर नहीं जीत सकती, उन्होंने अपना विश्वास और भरोसा खो दिया है."
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार के एक और मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि हम हिंदुत्वा के प्रचार के साथ महाराष्ट्र का विकास करेंगे. गौरतलब है कि महयुति सरकार के कुल 39 मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली. इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजीत पवार और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम की मौजूदगी में पद और गोपनियता की शपथ ली.
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल हुई है. महायुति गठबंधन ने प्रदेश की कुल 288 सीटों में 230 सीटों पर जीत मिली है. दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के खाते में कुल 46 सीटें ही गई. इस करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार ईवीएम पर सवाल उठा रही है. खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा के अंदर और बाहर भी ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'ढाई साल के लिए क्यों सिर्फ एक साल के लिए मंत्री रखो', विजय वडेट्टीवार का महायुति पर तंज