Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तीन बड़ी पार्टियां सत्ता में आई हैं. हमारे पास लगभग 57 विधायक हैं और अजित पवार की पार्टी एनसीपी के पास 40 से ज्यादा विधायक हैं. महाराष्ट्र में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए सही मंत्रिमंडल बनाने का फैसला लेने में समय लगेगा, क्योंकि राजनीतिक और सामाजिक संतुलन में योगदान देने वाले सही विधायकों को ढूंढा जा सके.
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के बारे में उन्होंने कहा, "यह मुख्य रूप से हमारे नए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले पर निर्भर करता है. महाराष्ट्र की जनता ने यह संदेश दिया है कि कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी या शरद पवार की पार्टी से कोई भी नेता विपक्ष के नेता बनने के योग्य नहीं है. संविधान के अनुसार, किसी व्यक्ति के पास विधानसभा में कम से कम 10 प्रतिशत सीटें होनी चाहिए, तभी उसे विपक्ष का नेता घोषित किया जा सकता है. विपक्ष में किसी के पास इतनी सीटें नहीं हैं."
5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने ली थी शपथ
बता दें कि महायुति गठबंधन की ओर से विधानसभा चुनाव में 288 में से 230 सीट जीतने के बाद पांच दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और एकनाथ शिंदे के साथ ही अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटों पर जीत मिली. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सीएम सहित अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा.
इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में है. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके मार्गदर्शन में राज्य को विकास के ‘अगले स्तर’ पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई. फडणवीस ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में, आपके समर्थन से महाराष्ट्र लगभग हर क्षेत्र में नंबर एक है और अब आपके नेतृत्व और मार्गदर्शन में विकास की इस यात्रा को अगले स्तर पर ले जाने का लक्ष्य है.’’