Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र में मंगलवार को सीएम एकनाथ शिंदे की कैबिनट शपथ ले सकती है. राज्य में सरकार बनने के 40 दिन बाद यह विस्तार हो रहा है. समझा जाता है कि बुधवार को शिंदे गुट के उदय सामंत, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, संजय राठौड़ , अब्दुल सत्तार , तानाजी सावंत , दिपक केसरकर ,शंभूराजे देसाई कैबिनेट की शपथ ले सकते हैं. राज्य में कैबिनेट ना होने से शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे हैं.  बता दें शिंदे और फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी. इससे पहले राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी.


आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा इससे पहले कब-कब हो चुका है जब महाराष्ट्र समेत कुछ अन्य राज्यों में लंबे वक्त बाद काबीना का विस्तार हुआ है.


महाराष्ट्र में 2019 में 32 दिनों तक कोई कैबिनेट नहीं
साल 2019 में जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार ने शपथ ली थी तो उसके बाद 32 दिनों तक राज्य में कोई कैबिनेट नहीं थी. 32 दिनों बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट का एलान किया था. उस वक्त पहले तो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी. हालांकि बाद में एनसीपी ने अपना समर्थन देने की बात खारिज कर दी और कुछ दिनों बाद उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शपथ ली.


कर्नाटक और तेलंगाना हुआ था ये मामला
साल 2019 में ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बिना मंत्रियों के 24 दिनों तक सरकार चलाई थी. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने चार काबीना बैठकें की थीं. इसमें वह अकेले मंत्री थे जो मौजूद रहते थे. इसके अलावा साल 2018 में तेलंगाना में 13 दिंसबर 2018 से 18 फरवरी 2019, यानी 68 दिनों तक सबसे छोटी कैबिनेट थी. इस दौरान राज्य की कैबिनेट में सिर्फ 2 सदस्य थे. 


Maharashtra Cabinet Expansion: उद्धव सरकार में मंत्री रहे विधायकों को शिंदे मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह, ये नाम चर्चा में


Maharashtra Cabinet Expansion Live: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार अब से कुछ देर में, जारी हुई 18 मंत्रियों की सूची