सिर्फ ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेंगे एकनाथ शिंदे गुट के नेता, जानें- क्या है वजह?
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले बड़ी बातें सामने आ रही हैं. एकनाथ शिंदे ने अपने गुट से बनाए जा रहे मंत्रियों से एक शपथ पत्र लिखवाया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होना है. इसमें डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता भी होंगे. लेकिन ये नेता केवल ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेंगे. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि इन्हें ढाई साल के बाद मंत्री पद छोड़ना होगा. एकनाथ शिंदे ने उनसे प्रतिज्ञा पत्र लिखवाकर लिया है.
शिवसेना के 11 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें पांच पूर्व मंत्री भी हैं. उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटील,दादा भुसे, संजय राठोड के शपथ लेने की संभावना है. उदय सामंत रत्नागिरी के गार्जियन मिनिस्टर रहे हैं. शंबु राज देसाई महाराष्ट्र के आबकारी मंत्री रहे हैं. गुलाबराव पाटील जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी देख चुके हैं. एकनाथ शिंदे कैबिनेट में दादा भूसे पांच अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं जिसमें रोजगार और बंदरगाह विकास भी शामिल है. संजय राठोर को मृदा एवं जल संरक्षण विभाग दिया गया था.
38 साल के योगेश भी बनेंगे मंत्री
वहीं, दपोली से विधायक योगेश कदम को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. योगेश दूसरी बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. कैबिनेट में शामिल किए जाने की घोषणा होने पर योगेश कदम की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, "मुझे सेवा करने का मौका मिलेगा. शिंदे साहेब ने मौका दिया, इसके लिये धन्यवाद. मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा."
शपथ के बाद होगा पोर्टफोलियो का बंटवारा
महाराष्ट्र कैबिनेट में बीजेपी की ओर से 20 मंत्री शपथ लेंगे जबकि एनसीपी से 9 मंत्री शपथ लेंगे. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं. इनमें सीएम भी शामिल हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार 5 दिसंबर को शपथ ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा होगा जिससे यह पता चलेगा कि महायुति में किस दल के पास कौन से विभाग गए हैं.
य़े भी पढ़ें- बीड में सरपंच की हत्या में आया NCP नेता का नाम, अजित पवार ने पार्टी से निकाला