Maharashtra Cabinet Expention: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार का कैबिनेट विस्तार अगले हफ्ते हो सकता है. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को इसको लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. संजय शिरसाट ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को एक बैठक की थी और बैठक के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई होगी.


'शिवसेना को मिलने चाहिए ज्यादा मंत्री पद'
छत्रपति संभाजीनगर से शिवसेना विधायक ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होना चाहिए और यह अगले सप्ताह हो सकता है. वहीं मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर संजय शिरसाट ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी (शिवसेना शिंदे गुट) को 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के दौरान अपने विधायकों द्वारा किए गए बलिदान की वजह से ज्यादा मंत्री पद मिलने चाहिए.
 
'कैबिनेट विस्तार से होगा फायदा'
दरअसल, शिरसाट खुद मंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं और अतीत में सार्वजनिक रूप से इसे व्यक्त कर चुके हैं. हालांकि, सरकार में शामिल होने वालों को काम करने के लिए कुछ ही दिन मिल सकते हैं क्योंकि अगले दो महीनों में विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की उम्मीद है. शिरसाट ने कहा कि मेरी राय ये है कि इससे महायुति (शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का सत्तारूढ़ गठबंधन) को फायदा होगा यही कारण है कि विस्तार होना चाहिए. 


'हमारी वजह से बनी सरकार'
उन्होंने आगे कहा कि जुलाई 2023 में अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद शिवसेना की संभावनाएं प्रभावित हुईं. पवार आठ विधायकों के साथ शामिल हुए, जिनमें से सभी को मंत्री बनाया गया. शिवसेना की संख्या बढ़नी चाहिए क्योंकि उनके बलिदान के कारण ही सरकार बनी थी, शिरसाट ने शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा, जिसके कारण जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी का पतन हो गया.


ये भी पढ़ें


'BJP को सभी 288 सीटों पर...', नारायण राणे के बयान से बढ़ सकती है शिंदे और अजित पवार गुट की टेंशन