Maharashtra Cabinet Expansion: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों के खेमे ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में और देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल वे दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं. शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसारकर ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करने में कोई पेरशानी नहीं है.


दीपक केसारकर ने बताई ये वजह


केसारकर से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. केसारकर ने कहा, ‘‘विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे...तो शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? वे किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है.’’ बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होने हैं.


Maharashtra Rain: भारी बारिश से गढ़चिरौली में 5 लोगों की मौत, सीएम और डिप्टी सीएम ने विदर्भ इलाके का किया दौरा


उद्धव ठाकरे ने उठाया ये कदम


वहीं उद्धव ठाकरे ने एक कैविएट के साथ चुनाव आयोग का रुख किया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि अगर शिंदे शिवसेना के चुनाव चिन्ह के लिए दावा करते हैं तो कोई आदेश पारित न करें. ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने शिंदे खेमे के भरत गोगावाले को विधानसभा में शिवसेना के नए मुख्य सचेतक के रूप में मान्यता देने के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले का विरोध किया है.


Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, मुंबई के लिए ये है चेतावनी