Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार, राजभवन में 18 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, यहां देखें मंत्रियों की लिस्ट
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. सरकार बनने के करीब 40 दिन बाद हो रहे इस विस्तार में 18 मंत्री शपथ ले रहे हैं.
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिन बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार अब से कुछ देर में करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दक्षिण मुंबई में राज भवन में हो रहा है. इसमें कुल 18 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ-नौ मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो जाएगी, जो अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है. शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार बना ली थी. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ये है 18 मंत्रियों की सूची
शिंदे गुट के मंत्री
तानाजी सावंत
उदय सामंत
संदीपान भुमरे
दादा भुसे
अब्दुल सत्तार
दीपक केसरकर
शंभूराज देसाई
संजय राठोड
गुलाबराव पाटील
बीजेपी की ओर से मंत्री
गिरीश महाजन
चंद्रकांत पाटील
सुधीर मुनगंटीवार
सुरेश खाडे
राधाकृष्ण विखे पाटील
अतुल सावे
रवींद्र चव्हाण
विजयकुमार गावित
मंगलप्रभात लोढा
महाराष्ट्र में 2019 में 32 दिनों तक कोई कैबिनेट नहीं
राज्य में सरकार बनने के 40 दिन बाद यह विस्तार हो रहा है. राज्य में कैबिनेट ना होने से शिंदे गुट और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे थे. लेकिन साल 2019 में जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन की महाविकास अघाड़ी सरकार ने शपथ ली थी तो उसके बाद 32 दिनों तक राज्य में कोई कैबिनेट नहीं थी. 32 दिनों बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट का एलान किया था. उस वक्त पहले तो बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी. हालांकि बाद में एनसीपी ने अपना समर्थन देने की बात खारिज कर दी और कुछ दिनों बाद उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शपथ ली.