Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवसेना के बागी नेता ने किया बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. शिवसेना नेता ने कहा शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले होगा.

Maharashtra Cabinet Expansion Date: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को एक महीन से अधिक समय हो गया है, लेकिन अभी तक प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. अब महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवसेना के बागी खेमे के एक सदस्य ने जानकारी दी है कि मंत्रिंडल का विस्तार कब होगा. शिवसेना के बागी खेमे के एक प्रमुख सदस्य ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 15 अगस्त से पहले हो जाएगा. राज्य में नयी सरकार को कार्यभार संभाले एक महीने से अधिक समय हो चुका है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को शपथ ली थी और वर्तमान में उन दोनों के अलावा राज्य मंत्रिमंडल में कोई सदस्य नहीं है. शिवसेना के बागी विधायक और पूर्व मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार 15 अगस्त से पहले होगा. शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी खेमे के प्रवक्ता सामंत ने कहा कि प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने जिलों में तिरंगा फहराएंगे. प्रत्येक जिले की विकास योजनाओं और संबंधित मामलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की जाती है. यह एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है, जो मंत्रिपरिषद के सदस्यों को दी जाती है.
एनसीपी ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा
इस बीच, विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि क्या उसे इस कवायद के लिए सही मुहूर्त नहीं मिल रहा है. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि शिंदे खेमा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों के नेताओं ने बार-बार कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार ‘‘जल्द’’ किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है. राकांपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि 20 से अधिक बार यह घोषणा की जा चुकी है कि मंत्रिमंडल विस्तार ‘‘जल्द’’ होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन किसानों के लिए तत्काल राहत की मांग करते हैं, जिन्हें हाल की भारी बारिश और बाढ़ में फसल का नुकसान हुआ.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

