Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंत्रिमंडल का विस्तार राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा. यह जानकारी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कही है. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में और देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और अभी केवल वे दोनों ही मंत्रिमंडल के सदस्य हैं.


इससे पूर्व भी केसरकर से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे खेमे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है. केसारकर ने कहा था कि विधायक राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त होंगे...तो शपथ ग्रहण करने का समय किसके पास होगा? वे किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. अब यह तय हो गया है कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है.


Maharashtra में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिंदे गुट ने दिए ये संकेत, बताया क्यों हो रही है देरी


महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले पर लगाई रोक


इस बीच महाराष्ट्र के दो जगहों, औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के पिछली उद्धव ठाकरे सरकार के फैसले पर शिंदे-फडणवीस सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है. शिंदे फडणवीस सरकार नए सिरे से इस प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने रखेंगी. जिस वक्त उद्धव ठाकरे सरकार ने फैसला लिया उससे पहले राज्यपाल सरकार को बहुमत साबित करने कब पत्र लिख चुके थे, इसलिए इस फैसले पर सवाल उठ रहे थे.


Maharashtra Rain: भारी बारिश से गढ़चिरौली में 5 लोगों की मौत, सीएम और डिप्टी सीएम ने विदर्भ इलाके का किया दौरा