Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को नागपुर में संपन्न हुआ. इसमें कुल 39 मंत्रियों ने शपथ ली. इन 39 मंत्रियों में नितेश राणे का नाम भी शामिल हैं. उन्हें भी बीजेपी कोटे में राज्य सरकार में मंत्री बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नितेश राणे ने कहा कि 'मुझ जैसे युवा हिंदुत्वादी कार्यकर्ता को मंत्री पद की जिम्मेदारी देने के लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदुत्व का और जोर-शोर से प्रचार करेंगे. साथ ही हम महाराष्ट्र का विकास करेंगे.


नितेश राणे लगातार हिंदू समर्थक और एक खास समाज के विरोध में किए गए अपनी बयानबाजी से चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं. नितेश राणा के खिलाफ हेट स्पीच देने के मामलों में कई बार एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है. नवनीत राणा के बाद नितेश राणे को महाराष्ट्र का सबसे फायरब्रांड नेता माना जाता है.


42 साल के नितेश राणे महाराष्ट्र की कंकावली विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. उन्होंने इस सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार संदेश भास्कर को 58 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया है. बीजेपी विधायक नितेश राणे स्वभिमान संगठन नाम का संस्थान भी चलाते हैं. वह महाराष्ट्र सरकार के सबसे युवा मंत्रियों में शामिल हैं. 


नितेश राणे के पिता रह चुके हैं मुख्यमंत्री


बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर कंकावली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे. हालांकि इससे पहले वह केवल एक बार 2009 में यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. नितेश राणे के पिता नारायण राणे साल 1999 में करीब 9 महीने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. वह मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: कैसी है CM देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट? नए चेहरों के साथ दिग्गज नेताओं का बैलेंस, मंत्रियों के बारे में जानें