Maharashtra Minister Portfolio: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे लेकर घमासान जारी है. रविवार को 33 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें बीजेपी से 19, शिवसेना से 11 और NCP से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे पर सबकी नजर है.


नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. अधिवेशन के दौरान शिवसेना के विधायक उदय सामंत ने जानकारी दी कि विभागों का बंटवारा अगले दो-तीन दिनों में किया जाएगा. चूंकि इस कैबिनेट में 33 कैबिनेट मंत्री हैं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विभागों के वितरण के समय कड़ी मेहनत करनी होगी. विभागों का बंटवारा पूरी तरह से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अधिकार में है. उदय सामंत ने यह भी कहा कि तीनों नेता (फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) एक साथ बैठकर दो दिनों में फैसला लेंगे और इसे लेकर कोई विवाद नहीं है.


क्या है विभागों के बंटवारे का संभावित फॉर्मूला? 
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय, आवास विकास, ऊर्जा, सिंचाई, ग्रामीण विकास, पर्यटन, राजस्व, कौशल विकास, सामान्य प्रशासन, आदिवासी विकास जैसे मंत्रालय अपने पास रखेगी . 


शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास, आबकारी, सामाजिक न्याय, पर्यावरण, खनन, जलापूर्ति, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी जैसे मंत्रालय मिल सकता है . 


अजित पवार की एनसीपी को वित्त एवं योजना, खाद्य एवं आपूर्ति, एफडीए, कृषि, महिला एवं बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय मिल सकता है . 


सूत्रों के मुताबिक जिन विभागों को लेकर पेंच फंसा है उसमें नगरी विकास, राजस्व, आदिवासी, कृषि, ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय है. कुछ विभागों की आपस में अदला-बदली हो सकती है. 


विधान परिषद के सभापति का पद किसे मिलेगा?
इसके साथ ही बीजेपी नगरीय विकास अपने पास रखना चाहती है और राजस्व और पीडब्ल्यूडी शिवसेना को देना चाहती है. हालांकि अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. इसके अलावा बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष का पद तो अपने पास रखा है, लेकिन विधान परिषद के सभापति का पद भी अपने पास चाहती है. इससे विधानसभा उपाध्यक्ष का पद अजित पवार को और विधान परिषद के उपसभापति का पद शिवसेना को मिलेगा.


वन नेशन-वन इलेक्शन: सुप्रिया सुले ने कहा- 'JPC को भेजें बिल', उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी साफ किया स्टैंड