देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, किसे मिला कौनसा मंत्रालय? देखें पूरी लिस्ट
Maharashtra Minister Portfolio: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौनसा विभाग सौंपा गया है.
Maharashtra Minister Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के मंत्रियों की शपथ के बाद शनिवार (21 दिसंबर) को अब उनके विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम देवेंन्द्र फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त विभाग दिया गया है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है. जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अजित पवार को वित्त के साथ राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय दिया गया है.
किस मंत्री को कौनसा विभाग?
फडणवीस सरकार में चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है. उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग दिया गया है. साथ ही गुलाब राव पाटिल को पेयजल और स्वच्छता, संजय राठौर को जल एवं भूमि सरंक्षण विभाग, शंभूराज देसाई को टूरिज्म, खनन विभाग सौंपा गया है.
इसके अलावा धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और सिविल सप्लाइ एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग दिया गया है. अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, जयकुमार गोरे को ग्रामीण विकास, संजय शिरसाट को मिला सामाजिक न्याय विभाग सौंपा गया है.
इसी तरह माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग, हसन मुश्रीफ को मेडिकल एजुकेशन, धनंजय मुंडे को खाद्य, सिविल सप्लाइ एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन विभाग दिए. वहीं दत्तात्रय भरणे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ, प्रताप सरनाईक को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि रविवार (15 दिसंबर) को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे.
ये भी पढ़ें
क्या BMC चुनाव अकेले लड़ेगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? संजय राउत के बयान से मची खलबली