महाराष्ट्र में कब होगा विभागों का बंटवारा? CM देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दी तस्वीर
Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र संपन्न हुआ जिस दौरान नई सरकार ने 17 नए विधेयकों को मंजूरी दी. इसमें शिक्षा से जुड़ा विधेयक भी शामिल है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बताया कि इस दौरान नई सरकार ने क्या फैसले किए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि आज रात या कल सुबह मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर कहा, ''देवेंद्र जी के नेतृत्व में सरकार ने काम करना शुरू किया. विदर्भ की कई परियोजनाओं को न्याय मिला है. हमारी सरकार आम जनता को साथ लेकर चलने वाली. विपक्षी विदर्भ के बारे में ज्यादा बात की. विरोधी आलोचना करते रहे, हम काम करते रहे. कोसने वालों को जनता ने घर बैठा दिया.''
सत्र में 17 विधेयकों को मिली मंजूरी
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''चर्चा के बाद 17 विधेयकों को मंजूरी मिल गई है. हमने छह दिन में बहुत काम किया. बलिराजा योजना में 3,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सीसीआई में ज्यादा कपास नहीं आ रहा है.'' फडणवीस ने बताया कि नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण को गति मिलेगी.
बांस की खेती पर सीएम फडणवीस ने कहा, ''बांस से किसानों को अच्छी कमाई मिलती है. बांस की खेती का क्षेत्र बढ़ाने के लिए एडीबी के साथ समझौता किया है.'' फडणवीस ने शिक्षा को लेकर उठाए गए कदम पर कहा कि क्लस्टर यूनिवर्सिटी एक्ट को मंजूरी दे दी गई है. राज्य में तीन नए विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी.
लाडकी बहिन योजना के लिए 1400 करोड़ की मंजूरी
राज्य में इस वक्त यह सवाल बना हुआ है कि लाडकी बहिन योजना का पैसा कब रिलीज किया जाएगा, क्योंकि यह ऐसी लोकप्रिय योजना रही है जिससे विधानसभा चुनाव में महायुति को फायदा हुआ था. फडणवीस ने इस मुद्दे पर बताया, ''लाडकी बहिन योजना के लिए हमने 1400 करोड़ का प्रावधान किया है."
ये भी पढ़ें- कल्याण की घटना के बाद महाराष्ट्र की सियासत गर्म, उत्तर भारतीय बनाम मराठी का विवाद गहराया