Maharashtra: अजित पवार गुट के नेताओं को मिला विभाग, शिंदे सरकार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री को जानें
Maharashtra Cabinet Portfolio: एनसीपी की विधायक अदिति तटकरे को मंत्री का पद मिला है. वो मौजूदा सरकार में पहली मंत्री हैं जिन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है. एमवीए सरकार में भी वो मंत्री थीं.
![Maharashtra: अजित पवार गुट के नेताओं को मिला विभाग, शिंदे सरकार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री को जानें Maharashtra Cabinet portfolio Aditi Tatkare first woman minister in Eknath Shinde government Maharashtra: अजित पवार गुट के नेताओं को मिला विभाग, शिंदे सरकार की पहली महिला कैबिनेट मंत्री को जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/05d0ea9c36a8efffa521ee3f035da8b91689336770864129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र में अजित पवार के गुट वाले विधायकों को विभाग सौंप दिए गए हैं. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार ने एनसीपी नेताओं के बीच विभागों का बंटवारा शुक्रवार (14 जुलाई) को कर दिया. इसमें अदिति तटकरे शिंदे सरकार की पहली महिला मंत्री बन गई हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ के श्रीवर्धन सीट से विधायक अदिति तटकरे उन विभागों में शामिल थी जिन्होंने अजित पवार के साथ 2 जुलाई को महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. अदिति शिंदे सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले महाविकास अघाड़ी की सरकार में अदिति तटकरे के राज्यमंत्री थी और उनके पास कई पोर्टफोलियो थे.
करीब दो हफ्ते बाद एनसीपी के विधायकों को विभाग बांट दिए गए हैं. डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग दिया गया है. सूत्रों की मानें तो अजित पवार वित्त मंत्रालय के लिए अड़ गए थे. यानी अजित पवार को शिंदे सरकार में उनका मनचाहा मंत्रालय दिया गया है. अजित पवार के अलावा धनंजय मुंड को कृषि, दिलीप वलसे पाटिल को को-ऑपरेशन, हसन मुश्रीफ को मेडिकल एजुकेशन, छगन भुजबल को फूड और सिविल सप्लाई, धर्मराव आत्राम को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, संजय बनसोडे को खेल और अनिल पाटिल को रिलीफ, रिहैब्लिटेशन और डिजास्टर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
Mumbai: शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार अस्पताल में भर्ती, सर्जरी होगी
एनसीपी नेताओं के कैबिनेट में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्रियों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. इससे पहले शिंदे की नेतृ्त्व वाली शिवसेना ने अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिए जाने पर आपत्ति जताई थी.
गौरतलब है कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र में हुए सियासी उठापटक ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया था. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी और एनसीपी में फूट पड़ गई. अजित पवार ने एनसीपी पर भी दावा ठोका हुआ है और मामला चुनाव आयोग की दहलीज तक पहुंच चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)