Maharashtra Cabinet Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब सभी की निगाहें मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने विभागों के बंटवारे को लेकर चर्चा की है और अगले दो तीन दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा.
वहीं, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, ''एक दो दिन में सीएम पोर्टफोलियो का आवंटन करेंगे. विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है. अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा. हमारी संख्या ज़्यादा है लेकिन हम विपक्ष का सम्मान करेंगे. बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे.''
CM फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे- एकनाथ शिंदे
उधर, शिवसेना प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''सीएम देवेंद्र फडणवीस पोर्टफोलियो का बंटवारा करेंगे. वह तीसरी बार सीएम बने हैं, उनका अभिनंदन. उन्होंने कहा था फिर लौटूंगा और फिर आये सीएम बने. हमने एक टीम की तरह काम किया. देवेंद्र फडणवीस के साथ के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. सिर्फ मीडिया में ही मेरे नाराज़गी की बातें थीं.''
बहुमत के बल पर मनमानी नहीं करेंगे- अजित पवार
वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक दो दिन में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर देंगे. इसके अलावा अजित पवार ने विपक्ष के टी पार्टी के बहिष्कार करने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाय पार्टी का बहिष्कार करता है अब चाय पार्टी रखने पर सोचना होगा. हमारे विधायकों की संख्या ज्यादा है पर हम विपक्ष का सम्मान करेंगे. बहुमत के बल पर मनमानी काम नहीं करेंगे.
39 मंत्रियों ने ली शपथ
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार किया गया. इसमें बीजेपी के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार नौ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार से रामदास अठावले नाराज, 'हमसे मंत्री पद का वादा किया था लेकिन...'