Maharashtra Cabinet Portfolio Possible Formula: महाराष्ट्र में किसे कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के पास 23 मंत्री पद हो सकते हैं. एकनाथ शिंदे के पास अजित पवार से ज्यादा मंत्रालय हो सकते हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा विधायक हैं.
शिंदे के 'त्याग' का भी खयाल
सूत्रों की मानें तो शिवसेना ने सीएम पद बीजेपी के लिए छोड़ा है, ऐसे में इस 'त्याग' को देखते हुए पार्टी को ज्यादा मंत्रालय दिए जा सकते हैं. बीजेपी ये मैसेज देना चाहती है कि उसने शिंदे का सम्मान कायम रखा है. विधानसभा चुनाव भी महायुति ने उनके ही चेहरे पर लड़ा था, इसका खयाल भी बीजेपी पूरी तरह से रखने वाली है.
बीएमसी चुनाव में शिंदे देंगे उद्धव ठाकरे को टक्कर!
सूत्रों के मुताबिक, एक बड़ी वजह आने वाले नगर निगम के चुनाव भी हैं. बीएमसी में उद्धव ठाकरे को बढ़त न मिल पाए, इसके लिए शिंदे को आगे करना जरूरी है. बीजेपी का मानना है कि शिंदे बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे को टक्कर देने में अहम कड़ी रहने वाले हैं.
महाराष्ट्र सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम
इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे. अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम बनेंगे. बीजेपी अपने पास गृहमंत्रालय रखेगी. वित्त मंत्रालय अजित पवार के कोटे में ही जाता दिख रहा है. पीडब्ल्यूडी अजित पवार या शिंदे किसे दिया जाए इस पर फैसला होगा.
अजित पवार को कौन सा मंत्रालय मिलेगा?
महिला कल्याण मंत्रालय एनसीपी प्रमुख अजित पवार को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को शहरी विभाग दिया जा सकता है. मुंबई में 28 नवंबर को शिवसेना की बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो इसमें ये फैसला लिया गया कि हमें सरकार में बैठकर ही आगे बढ़ना है. ऐसे में माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: MVA से उद्धव ठाकरे गुट के बाहर निकलने की चर्चा ने पकड़ा जोर? प्रियंका चतुर्वेदी ने साफ किया रुख